1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. फीफा अंडर-17 फुटबॉल महिला विश्व कप में पदार्पण करेगी वीएआर तकनीक
फीफा अंडर-17 फुटबॉल महिला विश्व कप में पदार्पण करेगी वीएआर तकनीक

फीफा अंडर-17 फुटबॉल महिला विश्व कप में पदार्पण करेगी वीएआर तकनीक

0
Social Share

नई दिल्ली, 30 अगस्त। भारत की मेजबानी में आगामी 11 अक्टूबर से आयोजित अंडर-17 फुटबॉल महिला विश्व कप में वीडियो सहायक रेफरी (वीएआर) तकनीक आयु वर्ग की इस शीर्ष प्रतियोगिता में पदार्पण करेगी। विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर लगा 11 दिन का निलंबन हटाकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के भारत में आयोजन को हरी झंडी दे दी है, जो 11 से 30 अक्टूबर तक भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम, मडगांव के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

फीफा की महिला रेफरी विभाग की प्रमुख कारी सीट्ज ने कहा, ‘फीफा अंडर-17 विश्व कप से हमें इस टूर्नामेंट के लिए नियुक्त मैच अधिकारियों के स्तर की महत्वपूर्ण और विस्तृत जानकारी मिलेगी। यह प्रतियोगिता नियुक्त किए गए वीएआर के कौशल को परखने और हमारी महिला वीएआर के विकास को जारी रखने का एक और शानदार मौका होगा। यह रोड टू ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड 2023 परियोजना का हिस्सा है।’

वीएआर तकनीक 4 अहम परिस्थितियों में रेफरी की मदद करती है

वीएआर तकनीक रेफरी के फैसला लेने की प्रक्रिया में मैच को बदलने वाली चार अहम स्थितियों में मदद करती है, जिसमें गोल और गोल से पहले हुए अपराध, पेनाल्टी से जुड़े फैसले और पेनाल्टी से पहले के अपराध, सीधे लाल कार्ड दिए जाने की घटनाएं और खिलाड़ियों की गलत पहचान शामिल है। पूरे मैच के दौरान वीएआर टीम मैच का रुख बदलने वाली इन चारों परिस्थितियों से जुड़ी स्पष्ट गलतियों पर लगातार नजर रखती है। वीएआर टीम हालांकि स्पष्ट गलतियों या गंभीर घटनाओं से चूकने की स्थिति में ही रेफरी से संपर्क करती है।

महिलाओं की विश्व कप स्पर्धाओं में तीसरी बार इस तकनीक का इस्तेमाल करेगा फीफा

गौरतलब है कि अंडर-17 विश्व कप तीसरा फीफा महिला टूर्नामेंट होगा, जिसमें वीएआर का इस्तेमाल होगा। इससे पहले कोस्टारिका में 2022 में महिला अंडर-20 विश्व कप और 2019 में फ्रांस में फीफा महिला विश्व कप में इस तकनीक का इस्तेमाल हो चुका है। भारत में भी दूसरी बार वीएआर तकनीक इस्तेमाल की जाएगी। इसी वर्ष जनवरी-फरवरी में भारत में एएफसी महिला एशिया कप के दौरान क्वार्टर फाइनल चरण से इस तकनीक का इस्तेमाल हुआ था।

फीफा की मैच रेफरी समिति 58 मैच अधिकारियों की भी घोषणा की

फीफा की मैच रेफरी समिति ने इसके साथ ही टूर्नामेंट के लिए 58 मैच अधिकारियों की घोषणा की, जिनमें 14 महिला रेफरी, 28 महिला सहायक रेफरी, तीन सहायक रेफरी और 16 वीडियो मैच अधिकारी शामिल हैं। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) का प्रतिनिधित्व सात सदस्यों संघों के 14 रेफरी, सहायक रैफरी और वीडियो मैच अधिकारी करेंगे।

 

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code