1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर प्रदेश : सीएम योगी ने किया गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ, कहा- हर गरीब के साथ खड़ी है सरकार
उत्तर प्रदेश : सीएम योगी ने किया गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ, कहा- हर गरीब के साथ खड़ी है सरकार

उत्तर प्रदेश : सीएम योगी ने किया गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ, कहा- हर गरीब के साथ खड़ी है सरकार

0
Social Share

गोरखपुर, 25 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार हर पीड़ित, हर गरीब के साथ खड़ी है। समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति की बेहतरी के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी 826 ब्लॉकों में आज एक साथ आयोजित हो रहा गरीब कल्याण मेला भी इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

सीएम योगी एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को गोरखपुर जिले के नवसृजित भरोहिया ब्लॉक से प्रदेश सभी ब्लाकों के लिए गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ कर रहे थे। गुरु गोरक्षनाथ विद्यापीठ के परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से देश, प्रदेश और समाज में आ रही खुशहाली का विस्तार से उल्लेख किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में लाई गई जन आरोग्य के तहत उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ पात्र लोग आयुष्मान गोल्डन कार्ड से पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सेवा के लाभ से आच्छादित हो चुके हैं। ये कार्डधारक सरकारी या इम्पैनल्ड अस्पतालों में निशुल्क इलाज करा सकते हैं। जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में कवर किया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि कोई भी गरीब उपचार के अभाव में दर दर भटकने को मजबूर नहीं होना चाहिए।

सीएम ने बताया कि सरकार के मिशन गरीब कल्याण के तहत गोरखपुर में 29460 बालिकाओं को सुमंगला योजना से जोड़ा गया है। यहां के भरोहिया ब्लॉक में 1061 बालिकाओं को इसका लाभ मिला है। इस योजना में सरकार बालिका के जन्म से लेकर उसकी स्नातक तक की पढ़ाई के लिए चरणवार 15000 रुपये दिए जाते हैं। गोरखपुर में 68341 निराश्रित महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन का लाभ मिला है, भरोहिया ब्लॉक में यह संख्या 1661 है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी निराश्रित महिला खुद को असहाय न समझे, इसके लिए कैम्प लगाकर उनके फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह भरोहिया के 606 समेत गोरखपुर में 26525 दिव्यांगजनों को पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को पेंशन के साथ कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण भी प्रदान किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री में बताया कि उज्ज्वला योजना, जिसके प्रथम चरण का शुभारंभ पीएम मोदी ने बलिया से किया था, के अंतर्गत गोरखपुर में 244519 महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। उज्ज्वला 2.0 के तहत 19000 नए पात्र चयनित किए गए हैं। सीएम ने महिलाओं व बच्चों के लिए पुष्टाहार योजना की भी जानकारी दी। बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गोरखपुर जिले में 6 माह से 3 वर्ष तक के 133926 बच्चों तथा 3 से 6 वर्ष तक के 74626 बच्चों को पुष्टाहार दिया गया है। 54417 गर्भवती व धात्री महिलाएं भी पुष्टाहार योजना से लाभान्वित हुई हैं। भरोहिया ब्लॉक में 6 माह से तीन वर्ष के 4278 बच्चों, 3 से 6 वर्ष के 2208 बच्चों व 1656 धात्री-गर्भवती महिलाओं को इस योजना से फायदा पहुंचा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। बताया कि गोराखपुर में 519129 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, भरोहिया के 4201 समेत गोरखपुर में 149140 पात्रों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा चुका है। भरोहिया के 751 समेत जिले में 37451 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण पूर्ण किया गया है। साथ ही जिले में पीएम आवास योजना में 9228 नए लाभार्थी चयनित किए गए हैं। लोगों को सीएम आवास योजना के अंतर्गत भी मकान दिए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भरोहिया ब्लॉक में 6790 समेत गोरखपुर में 224258 व्यक्तिगत शौचालय बनवाए गए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद में 14442 समूहों का गठन किया गया है जिसमें से 451 समूह भरोहिया में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप देख सकते हैं कि कैसे इन योजनाओं से गरीब के जीवन में परिवर्तन लाया जा रहा है।

tags:

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code