वाराणसी, 9 फरवरी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने (यूपीएसआरटीसी) ने प्रदेश के दो धार्मिक शहरों – काशी व अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। दोनों स्थानों पर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगम ने यह कदम उठाया है।
शाहगंज, अकबरपुर व गोसाईंगंज होते हुए 4 अनुबंधित बसों का परिचालन होगा
यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने गुरुवार को बताया कि वाराणसी से जौनपुर के शाहगंज, अकबरपुर व गोसाईंगंज होते हुए चार अनुबंधित बसों का परिचालन होगा। साधारण व एसी श्रेणी की दो बसें दिन और उतनी ही रात में चलाई जाएंगी। 15 फरवरी तक अनुबंध की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि वाराणसी से अयोध्या के लिए रोडवेज की अब तक सीधी बस सेवा नहीं है। वाराणसी से एक बस अकबरपुर तक जाती है वहीं वाराणसी से अयोध्या के लिए आधा दर्जन बसें वाया सुल्तानपुर जाती हैं। इस रूट से वाराणसी से अयोध्या की दूरी 215 किमी है जबकि शाहगंज-अकबरपुर रूट से 20 किमी से अधिक की दूरी कम हो जाएगी।
वाराणसी से ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेन के जरिए अयोध्या पहुंचते हैं
वाराणसी से अयोध्या तक सीधी बस सेवा न होने से ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों के जरिए अयोध्या पहुंचते हैं। सीधी सेवा के तहत नई बसें चलने से श्रद्धालुओं को सहूलितयत के साथ परिवहन निगम को भी आर्थिक लाभ होगा।
नेपाल सीमा तक वाया रुपईडीहा और 2 बसें चलेंगी
आरएम गौरव वर्मा ने बताया कि नेपाल सीमा तक आवागमन आसान करने के लिए बहराइच के रूपईडीहा तक दो और बसों के संचालन की तैयारी है। अभी इस रूट पर दो बसें चलती हैं।
शक्तिनगर रूट पर भी 6 नईं बसें चलाने का प्रस्ताव
वहीं वाराणसी-शक्तिनगर रूट पर बसें तो पर्याप्त संख्या में हैं, लेकिन सवारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस मार्ग पर भी छह नई बसें चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। तय रूटों पर अनुबंध के आधार पर साधारण और एसी बसें चलाई जाएंगी।