जोहानेसबर्ग टेस्ट : अनफिट विराट कोहली बाहर, केएल राहुल कर रहे कप्तानी, भारत की लड़खड़ाई शुरुआत
जोहानेसबर्ग, 3 जनवरी। दक्षिण अफ्रीका के साथ यहां द वांडरर्स स्टेडियम में सोमवार से प्रारंभ दूसरे टेस्ट मैच के पहले भारतीय टीम को बड़ा आघात लगा, जब कप्तान विराट कोहली को अनफिट होने के वजह से बाहर बैठना पड़ा। टीम प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव है।
फिलहाल के.एल. राहुल की अगुआई टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की लड़खड़ाई शुरुआत रही और लंच तक उसने 26 ओवरों में तीन विकेट खोकर 53 रन बनाए थे। राहुल 19 और कोहली की जगह एकादश में शामिल हनुमा विहारी चार रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोहानेसबर्ग टेस्ट का स्कोर कार्ड
राहुल और मयंक अग्रवाल 14 ओवरों में 36 रन जोड़कर निगाहें जमाने में लगे थे। तभी मार्को जेंसन ने मयंक (26 रन, 37 गेंद, पांच चौके) को विकेटकीपर काइल वेरेन से कैच करा दिया। वेरेन को पिछले ही टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले क्विंटन डिकॉक की जगह एकादश में शामिल किया गया है।
पुजारा और रहाणे एक ही ओवर में चलते बने
दूसरी तरफ विआन मुल्डर के स्थान पर उतरे पेसर डुएन ओलिवर 24वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमशः चेतेश्वर पुजारा (3 रन, 33 गेंद) व अजिंक्य रहाणे (0) को लौटाकर मेहमानों को गहरा आघात दे दिया।
कोहली की जगह हनुमा विहारी एकादश में शामिल
अनफिट कोहली की अनुपस्थिति में बतौर कार्यकारी कप्तान टॉस के लिए उतरे राहुल ने भी बताया कि विराट को चोट लगी है और उनकी बैक में दिक्कत है, इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है। उम्मीद है कि अगले टेस्ट मैच तक वह फिट हो जाएंगे। कोहली की जगह एकादश में शामिल विहारी ने लंबे वक्त के बाद वापसी की है। उन्होंने अपना पिछला मैच गत वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था।
विराट के शतक का इंतजार और बढ़ा
गौरतलब है कि विराट कोहली यदि वांडरर्स में उतरते तो यह उनका 99वां टेस्ट मैच होता और सीरीज का आखिरी मैच उनका 100वां टेस्ट मैच होता। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। साथ ही उनके बल्ले से शतकीय पारी का इंतजार और बढ़ गया है। कोहली ने आखिरी बार नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था। तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस शतक के बाद से टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल 60 पारियों में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है।