महिला ACT हॉकी : अजेय भारत ने ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन को चौंकाया, शीर्षस्थ रहकर सेमीफाइनल में
राजगीर (बिहार), 16 नवम्बर। गत चैम्पियन व मेजबान भारत ने यहां एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को भी अपना पराक्रमी प्रदर्शन जारी रखा और खुद से ऊंची रैंकिंग वाले पेरिस ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन को चौंकाते हुए 3-0 की शानदार जीत हासिल कर ली।
🔥 𝔹𝕙𝕒𝕣𝕒𝕥 𝕂𝕚 𝕊𝕙𝕖𝕣𝕟𝕚𝕪𝕒𝕟 𝕠𝕟 𝔽𝕚𝕣𝕖🔥
Team India roars to a commanding 3-0 triumph against China at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024 🏑✨
From start to finish, our fearless warriors dominated the field, delivering an unforgettable… pic.twitter.com/N9lEtDCrh9
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 16, 2024
बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए गए दिन के अंतिम मैच में विश्व नंबर नौ भारत व विश्व नंबर छह चीन के बीच पहले दो क्वार्टर के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन मध्यांतर तक कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी।
Full-Time! 🇮🇳🏑
Team India extends their dominance at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024, defeating China 3-0 with a sensational display of skill and teamwork! 🔥💪
The defending champions are on fire, climbing to the top of the table and securing their place… pic.twitter.com/zx5DJPbvQx
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 16, 2024
संगीता व कप्तान सलीमा ने शुरुआती दोनों गोल किए
फिलहाल तीसरा क्वार्टर शुरू होते भी भारत ने रफ्तार पकड़ी और संगीता कुमारी ने 32वें मिनट में सुशीला के पास पर दल का खाता खोल दिया। घरेलू दर्शकों के अपार उत्साहवर्धन के बीच कप्तान सलीमा टेटे ने 37वें मिनट में बढ़त दुगुनी की।
📸 A glimpse into India's commanding performance at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024! 🏑🇮🇳
The Bharat Ki Sherniyan displayed remarkable skill and resilience, showcasing the true spirit of Indian hockey. Stay with us as we celebrate their journey to… pic.twitter.com/3olcTfst8h
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 16, 2024
4 मैचों में 8 गोल कर चुकी हैं दीपिका
वहीं टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका ने अंतिम मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर गोल से दल की जीत पर अंतिम मुहर लगाई। दीपिका चार मैचों में अब तक आठ गोल ठोक चुकी हैं, जिनमें थाईलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 13-0 की जीत में उनकी स्टिक से निकले पांच गोल भी शामिल हैं।
जापान व कोरिया ने दर्ज की पहली जीत
छह टीमों की राउंड रॉबिन लीग में लगातार चौथी जीत के सहारे अजेय भारत ने अंक तालिका में शीर्षस्थ रहते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। दिन के दो अन्य मुकाबलों में जापान ने जहां मलेशिया को 2-1 से हराया वहीं कोरिया ने थाईलैंड को 4-0 से शिकस्त दी। चार मैचों में जापान व कोरिया के नाम यह पहली जीत थी।
Day 4 of the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024 brought the heat! 🏑🔥
Check out the results from an action-packed day filled with skill, strategy, and unforgettable moments! 🌟
Who impressed you the most? Let us know! 👇 #HockeyIndia #IndiaKaGame… pic.twitter.com/SY4XwntSTw
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 16, 2024
भारत के साथ चीन भी सेमीफाइनल में
भारत को चार मैचों में अब सर्वधिक 12 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में वह शीर्ष पर पहुंच गया है। चार मैचों में पहली पराजय झेलने वाला चीन (नौ अंक) दूसरे स्थान पर खिसक गया है। हालांकि सेमीफाइनल में उसका स्थान भी पक्का हो चुका है।
मलेशियाई को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंचा जापान
वहीं विश्व नंबर 11 जापान दो बराबरी व एक हार के बाद पहली जीत से पांच अंक लेकर मलेशिया (तीन अंक) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर जा पहुंचा है। कोरिया (चार अंक) पांचवें स्थान पर है जबकि लगातार चौथी हार के बाद स्पर्धा से बाहर हो चुका थाईलैंड (एक अंक) फिसड्डी बना हुआ है।
रविवार को तय होगी सेमीफाइनल लाइनअप
भारत अपना राउंड रॉबिन लीग अभियान रविवार को जापान के खिलाफ खत्म करेगा। दिन के अन्य मैचों में चीन की कोरिया और मलेशिया की थाईलैंड से टक्कर होगी। यानी जापान मलेशिया व कोरिया के बीच सेमीफाइनल के अंतिम दो स्थान भरने की होड़ रहेगी। 19 नवम्बर को सेमीफाइनल खेले जाएंगे जबकि 20 नवम्बर को फाइनल मुकाबला होगा।