1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. यूक्रेन का रूस के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट और फ्यूल टर्मिनल पर ड्रोन हमला, विस्फोट के बाद लगी आग
यूक्रेन का रूस के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट और फ्यूल टर्मिनल पर ड्रोन हमला, विस्फोट के बाद लगी आग

यूक्रेन का रूस के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट और फ्यूल टर्मिनल पर ड्रोन हमला, विस्फोट के बाद लगी आग

0
Social Share

मॉस्को, 24 अगस्त। रूस-यूक्रेन जंग खत्म कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही जीतोड़ कोशिश कर रहे हों, लेकिन ये थमती नहीं दिख रही है। इसी कड़ी में यूक्रेन ने रविवार को रूस पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए। इससे रूस के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से एक कुर्स्क न्यूक्लियर पॉवर प्लांट के रिएक्टर की क्षमता में भारी गिरावट आई और प्रमुख उस्त-लुगा फ्यूल एक्सपोर्ट टर्मिनल में विस्फोट भीषण आग लग गई।

सोवियत संघ से मिली स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर यूक्रेन ने किए ये हमले

रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार 24 अगस्त को 12 से अधिक रूसी क्षेत्रों में यूक्रेन के 95 ड्रोनों को मार गिराया गया। यह हमला उस दिन हुआ, जब यूक्रेन 1991 में सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की वर्षगांठ मना रहा था। यूक्रेन की सीमा से करीब 60 किमी दूर कुर्स्क परमाणु संयंत्र प्रशासन की ओर से कहा गया कि हवाई सुरक्षा ने एक ड्रोन को तबाह कर दिया, लेकिन उसके विस्फोट से सहायक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ और रिएक्टर नंबर-3 की परिचालन क्षमता 50% तक घट गई। संयंत्र प्रशासन ने बताया कि विकिरण स्तर सामान्य है और ड्रोन हमले से लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। दो रिएक्टर फिलहाल बिजली उत्पादन नहीं कर रहे जबकि एक की मरम्मत जारी है।

वहीं, फिनलैंड की खाड़ी से लगभग एक हजार किलोमीटर उत्तर में रूस के उत्तरी लेनिनग्राद क्षेत्र स्थित उस्त-लुगा बंदरगाह के ऊपर कम से कम 10 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए। इनके मलबे से नोवाटेक संचालित ईंधन निर्यात और प्रसंस्करण टर्मिनल में आग लग गई, जिसकी पुष्टि क्षेत्रीय गवर्नर ने की।

फ्यूल टर्मिनल की ओर जाते दिखे ड्रोन

वहीं, रूसी टेलीग्राम चैनलों पर शेयर अपुष्ट वीडियो में एक ड्रोन को सीधे फ्यूल टर्मिनल की ओर जाते और उसके बाद आग का विशाल गोला आसमान में उठते और काले धुएं का गुबार फैलते हुए दिखाया गया है। लेनिनग्राद क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर ड्रोज़्डेंको ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाएं काम कर रही हैं। उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

उस्त-लुगा फ्यूल टर्मिनल कितना अहम?

वर्ष 2013 में शुरू हुआ उस्त-लुगा परिसर गैस कंडेनसेट को हल्के और भारी नेफ्था, जेट ईंधन, फ्यूल ऑयल और गैसोइल में प्रोसेस करता है। ये प्लांट, कम्पनी को तेल उत्पादों और गैस कंडेनसेट को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करने की सुविधा देता है। नोवाटेक मुख्य रूप से चीन, सिंगापुर, ताइवान और मलेशिया जैसे एशियाई देशों के लिए नेफ्था और इस्तांबुल को सप्लाई के लिए जेट ईंधन का उत्पादन करता है।

कई हवाईअड्डों पर उड़ानें रोकी गईं

रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण रोसावियात्सिया के अनुसार लेनिनग्राद क्षेत्र के पुलकोवो एयरपोर्ट सहित कई हवाईअड्डों पर रातभर उड़ानें घंटों तक रोक दी गईं। समारा क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन ने दक्षिणी शहर सिज़रान के एक औद्योगिक केंद्र पर हमला किया, जिसमें एक बच्चा घायल हुआ। इस महीने की शुरुआत में यूक्रेनी सेना ने सिजरान तेल रिफाइनरी पर हमला करने का दावा किया था। सूत्रों के अनुसार इसके बाद रोसनेफ्ट की रिफाइनरी को उत्पादन और कच्चे तेल का सेवन रोकना पड़ा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code