महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने नए सीएम एकनाथ शिंदे व डिप्टी सीएम फडणवीस को दी बधाई
मुंबई, 30 जून। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्य के नवनियुक्त सीएम एकनाथ शिंदे और उनके नायब देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है।
पिछले 14 दिनों से राज्य में जारी उथल-पुथल के बीच बुधवार की रात ही सीएम पद के साथ-साथ विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने वाले उद्धव ठाकरे ने नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बधाई देता हूं। मैं आशा करता हूं कि आप दोनों के माध्यम से महाराष्ट्र में अच्छे काम हों।’
महाराष्ट्र राज्याचे नवनियुक्त मुख्यमंत्री @mieknathshinde जी व उपमुख्यमंत्री @Dev_Fadnavis जी यांना भावी वाटचालीस शुभेच्छा. आपल्या हातून महाराष्ट्रामध्ये चांगले काम होवो, ही सदिच्छा!
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) June 30, 2022
शरद पवार ने शिंदे को फोन पर बधाई देने के साथ अपनी अपेक्षाएं भी व्यक्त कीं
दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे से फोन पर बात की और उन्हें बधाई देने के साथ उनसे अपनी अपेक्षाएं गिनाईं। पवार ने कहा, ‘मैं एकनाथ शिंदे को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में विधायकों को गुवाहाटी ले जाने की ताकत दिखाई। उन्होंने लोगों को शिवसेना छोड़ने के लिए प्रेरित किया। मुझे नहीं पता कि यह पहले हुआ था या नहीं, लेकिन यह बिना तैयारी के नहीं हो सकता।’
भाजपा को शायद बागी गुट के दबाव में शिंदे को सीएम बनाना पड़ा
इससे पहले एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के बाद कुछ घंटे तक एमवीए खेमे में सन्नाटा रहा। हालांकि रात में शपथ ग्रहण के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने बयान दिया कि शायद बागी गुट के दबाव में भाजपा को यह फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिंदे के मुख्यमंत्री बनने की उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी।
‘उम्मीद है कि शिंदे सभी विभागों के मुद्दों को हल करने के लिए काम करेंगे’
शरद पवार ने कहा, ‘मैंने एकनाथ शिंदे से बात की और बधाई दी। मैंने अपनी अपेक्षाएं भी व्यक्त कीं कि एक राज्य का मुखिया पूरे राज्य का नेतृत्व करता है न कि केवल एक पार्टी का। आप किसी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, लेकिन शपथ के बाद आप राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप सभी विभागों के मुद्दों को हल करने के लिए काम करेंगे।’
पवार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे एक बार किसी पर भरोसा करने के बाद पूरी जिम्मेदारी दे देते हैं। उन्होंने एकनाथ शिंदे पर वही भरोसा दिखाया और उन्हें विधानसभा और पार्टी की जिम्मेदारी दी। मुझे नहीं पता कि यह राजनीतिक संकट उसी का नतीजा है।’
‘मुझे नहीं लगता कि फडणवीस ने डिप्टी सीएम का पद खुशी से स्वीकार किया‘
एनसीपी नेता ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम का नंबर 2 का पद खुशी से स्वीकार किया है। यह उनके चेहरे पर देखा जा सकता है। लेकिन वह नागपुर में रहे थे। एक (आरएसएस) स्वयंसेवक के रूप में यह उनका लोकाचार है, इसलिए उन्होंने यह पद स्वीकार कर लिया।’
कांग्रेस बोली – महाराष्ट्र में जो हुआ, वो भारत जैसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक
फिलहाल पूर्ववर्ती एमवीए सरकार के एक धड़े कांग्रेस ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर निशाना साधा। पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि महाराष्ट्र में जो हुआ, वो भारत जैसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। मोदी-शाह के नेतृत्व में भाजपा किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहती है। वे चाहते हैं कि या तो सत्ता उनके पास रहे या कुर्सी की डोर उनके हाथों में हो।