
ट्रंप की टैरिफ घोषणा से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1235 अंक टूटकर 7 माह के निचले स्तर पर
मुंबई, 21 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पड़ोसी देशों पर शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा से वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई और इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा, जो कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को औंधे मुंह जा गिरा। चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1,235 अंकों का गोता लगाते हुए सात माह के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 320 अंकों की गिरावट देखने को मिली।
बाजार विश्लेषकों की मानें तो व्यापार जगत में ट्रंप को लेकर व्याप्त आशंकाएं उनके कार्यभार संभालते ही सही साबित होती दिखने लगी हैं। इसके अलावा दिग्गज कम्पनियों – आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
सेंसेक्स 76000 के नीचे खिसका
जबर्दस्त उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,235.08 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 75,838.36 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,431.57 अंक फिसलकर 75,641.87 पर जा खिसका था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ दो के शेयर लाभ में रहे जबकि 28 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 320.10 अंक गिरकर 23,024.65 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 320.10 अंक यानी 1.37 प्रतिशत गिरकर 23,024.65 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 367.9 अंक गिरकर 22,976.85 पर भी आ गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में महज आठ के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 42 लाल निशान में बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक व रिलायंस इंडस्ट्रीज में ज्यादा गिरावट रही
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से जोमैटो, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक में प्रमुख रूप से गिरावट रही। सिर्फ अल्ट्राटेक सीमेंट व एचसीएल टेक्नोलॉजीज ही लाभ की स्थिति में रहीं।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की एवं हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट एवं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी अपरिवर्तित रहे। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर अमेरिकी बाजार बंद रहे थे।
निवेशकों के करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये डूबे
घरेलू शेयर बाजार में जबर्दस्त गिरावट के बीच निवेशकों के आज करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 424.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार (20 जनवरी) को 431.59 लाख करोड़ रुपये था। इस प्रकार निवेशकों की संपत्ति में करीब 7.48 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।
एफआईआई ने 4,336.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,336.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत गिरकर 79.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।