WEF में ट्रंप बोले- ‘पीएम मोदी के लिए बहुत सम्मान, हम भारत के साथ जल्द ही अच्छी डील करेंगे’
दावोस, 21 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यहां विश्व आर्थिक मंच (WEF) में भारत व अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बड़ा संकेत देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच ‘शानदार’ व्यापारिक समझौता होगा। इसी क्रम में ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिर तारीफ की और कहा कि वह एक अच्छे इंसान और उनके दोस्त हैं।
ट्रंप ने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच एक अच्छा समझौता होगा। यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा रखा है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा में से एक है। दोनों देश व्यापार वार्ता जारी रखने की बात कह रहे हैं। लेकिन, अब तक कोई समझौता नहीं हो सका है।
दावोस में भारतीय मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका अच्छी डील करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं आपके पीएम का बहुत सम्मान करता हूं। वह एक शानदार व्यक्ति और मेरे दोस्त हैं। हम एक अच्छा समझौता करेंगे।’

सर्जियो गोर भी दे चुके हैं डील होने के संकेत
हाल ही में भारत में अमेरिका के नए राजदूत के तौर पर पद संभालने वाले सर्जियो गोर ने भी भारत-अमेरिका संबंधों पर भरोसा जताते हुए व्यापार वार्ता का पुरजोर समर्थन किया था। गोर ने कहा था कि दोनों देश एक समझौते पर पहुंचने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ट्रंप और पीएम मोदी के बीच दोस्ती को सच्चा बताया था और कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति अगले एक-दो साल में भारत आ सकते हैं।
गोर ने कहा था कि भारत-अमेरिका का रिश्ता सिर्फ साझा हितों पर ही नहीं, बल्कि उच्चतम राजनीतिक स्तर पर बातचीत पर भी टिका है। उन्होंने यह भी कहा था कि सच्चे साथी कभी-कभी असहमत हो सकते हैं। लेकिन, अंत में वे अपने मतभेदों को सुलझा लेते हैं।
गोर ने यह भी कहा था, ‘याद रखिए, भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है, इसलिए इस काम को पूरा करना आसान नहीं है। लेकिन, हम वहां पहुंचने के लिए दृढ़ हैं। जबकि व्यापार हमारे रिश्ते के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हम सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अन्य बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’
गोर ने भी पीएम मोदी की खूब तारीफ की थी। उन्हें एक असाधारण नेता बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं राष्ट्रपति के साथ था… और नए साल के ठीक बाद रात के खाने के दौरान उन्होंने यहां अपनी अविश्वसनीय यात्रा का अनुभव सुनाया और भारत के महान प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी शानदार दोस्ती का भी जिक्र किया।’
गोर पहले ट्रंप के करीबी सहयोगी के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दुनिया भर की यात्रा की है और मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी दोस्ती असली है।’
लुटनिक के बयान को खारिज कर चुका है भारत
वहीं इसी महीने की शुरुआत में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने दावा किया था कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता इसलिए नहीं हो पाया कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को फोन नहीं किया था। हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बात को गलत बताया था और कहा था कि भारत ऐसे व्यापार समझौते के लिए तैयार है, जिससे दोनों देशों को फायदा हो।
लुटनिक ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि भारत ने तीन हफ्तों के भीतर ट्रंप से संपर्क न करके ‘ट्रेन मिस कर दी’ जबकि कई अन्य देशों के नेताओं ने ऐसा किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि भारत और अमेरिका पिछले साल 13 फरवरी से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे थे। कई बार समझौता फाइनल होने के करीब था।
उल्लेखनीय है कि भारत और अमेरिका ने पिछले फरवरी में बातचीत शुरू होने के बाद से पांच दौर की आधिकारिक स्तर की वार्ता की है। साथ ही मंत्रिस्तरीय स्तर पर भी चर्चाएं हुई हैं। जायसवाल ने यह भी बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने 2025 में आठ बार फोन पर बात की थी। इसमें द्विपक्षीय साझेदारी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।
