दूसरे चरण का मतदान : त्रिपुरा सबसे आगे, महाराष्ट्र में गति सबसे धीमी
नई दिल्ली, 26 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को जारी दूसरे चरण के मतदान में दोपहर तीन बजे तक पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में जहां वोटिंग की रप्तार सबसे तेज 68.92 फीसदी दर्ज की गई वहीं पश्चिम में महाराष्ट्र सबसे पीछे चल रहा था, जहां वोटिंग प्रतिशत सबसे कम 43.01 रहा। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने यह जानकारी दी।
मतदान वाले अन्य राज्यों का हाल
ECI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे तक ज्यादा वोटिंग प्रतिशत वाले अन्य राज्यों में मणिपुर (68.48 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (63.92 प्रतिशत), पश्चिम बंगाल (60.60 प्रतिशत) और असम (60.32 प्रतिशत) शामिल रहे।
Tribal groups celebrating #ChunavKaParv#YouAreTheOne #DeshKaGarv #Elections2024 #IVote4Sure #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/BjmMtIgwSI
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 26, 2024
वहीं में दोपहर तीन बजे तक महाराष्ट्र से ज्यादा मतदान प्रतिशत वाले राज्यों में बिहार (44.24 फीसदी), जम्मू-कश्मीर (57.76 फीसदी), कर्नाटक (50.93 फीसदी), केरल (51.64 फीसदी), मध्य प्रदेश (46.68 फीसदी), राजस्थान ( 50.27 प्रतिशत), उत्तर प्रदेश (44.13 प्रतिशत) शामिल रहे।
इसके पूर्व लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 88 संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ। भीषण गर्मी के कारण मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर आने की सुविधा के लिए बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम छह बजे तक बढ़ा दिया गया है।
Capturing #VotingDayVibes: #Glimpses of women leading the charge at the polls during the second phase of voting#ChunavKaParv #DeshKaGarv #GeneralElections2024 #Election2024 #LokSabhaElections2024 #Barmer pic.twitter.com/hac0LXGjoj
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 26, 2024
गत 19 अप्रैल को पहले चरण की 102 सीटों के लिए मतदान सुचारु और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था। दूसरे चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 15.88 करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदाताओं में 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5929 ट्रांसजेंडर शामिल है। 34.8 लाख मतदाताओं को पहली बार वोटिंग अधिकार मिला है।
बैतूल का मतदान तीसरे चरण के लिए पुनर्निधारित
वहीं मध्य प्रदेश में 29-बैतूल संसदीय क्षेत्र पर बहुजन समाज पार्टी के एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान तीसरे चरण में पुनर्निर्धारित किया गया है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से मतदान केन्द्रों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने और जिम्मेदारी व गर्व के साथ मतदान करने का आह्वान किया है।