रुपये की गिरती कीमत को लेकर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा का तंज – ‘सबसे बड़ा रुपया, वाह मोदी जी वाह’
नई दिल्ली, 19 जुलाई। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के कार्यकाल में रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कटाक्ष का उल्लेख करते हुए यह निशाना साधा है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपपया सात पैसे की गिरावट के साथ अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 80.05 रुपये प्रति डॉलर पर जा पहुंचा। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 117.3 अंक गिरकर 54,403.85 अंक पर पहुंचा था जबकि निफ्टी भी 28.80 अंकों की कमजोरी के साथ 16,249.70 अंक पर था।
केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार आक्रामक तेवर दिखाने वालीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ’75 पर भारत, रुपये 80 पर। सबसे बड़ा रुपया! वाह मोदी जी वाह।’
India at 75
Rupee at 80Sabse Bada Rupaiya !
Wah Modiji Wah.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 19, 2022
महुआ मोइत्रा ने तीन दिन पहले भी पीएम मोदी पर परोक्ष हमला किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘गुजरात के एक मुख्यमंत्री ने एक बार कहा था कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि दिल्ली में सरकार और रुपये के बीच प्रतिस्पर्धा है – किसका सम्मान तेजी से गिर रहा है? कौन नीचे गिरेगा? आज के शब्द – प्रतिबंधित: अपमान, प्रतिस्थापन: रुपया।’
A certain CM Gujarat once said:
“At times, it appears, there is competition between govt in Delhi & rupee – whose honour is falling faster? Who will stoop lower?"Today’s word :
Banned: Disgrace
Replacement: Rupee— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 16, 2022
गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत सुस्त रही और दोनों मानक सूचकांक गिरावट के साथ खुले। तीस शेयरों वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 117.3 अंक गिरकर 54,403.85 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 28.80 अंक कमजोर होकर 16,249.70 अंक पर कारोबार कर रहा था। हालांकि मध्याह्न बाद बाजार शुरुआती गिरावट से उबर चुका था।