दिल्ली शराब घोटाला केस की सुनवाई कर रहे जज एमके नागपाल का ट्रांसफर, अब कावेरी बावेजा लेंगी उनकी जगह
नई दिल्ली, 19 मार्च। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे राउज एवेन्यू जिला अदालत के स्पेशल जज एमके नागपाल का ट्रांसफर हो गया है। उनकी जगह अब जज कावेरी बावेजा की नियुक्ति हुई है। अब इस मामले की सुनवाई कावेरी बावेजा करेंगी। वहीं, स्पेशल जज एमके नागपाल को तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को आरोपित बना रहा है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह इसी मामले में पिछले वर्ष से ही जेल में हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे सीएम केजरीवाल, आज होगी सुनवाई
वहीं ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब तक नौ समन जारी कर चुकी है। हालांकि सीएम केजरीवाल अब तक एक भी समन पर पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। यही नहीं वरन अब केजरीवाल ने ईडी के खिलाफ कानूनी कदम उठाते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर ईडी द्वारा भेजे गए सभी समन को गैरकानूनी बताया है। इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय खंडपीठ बुधवार (20 मार्च) को सुनवाई करेगी।