महाराष्ट्र : नासिक के पास रेल हादसा, एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
मुंबई, 3 अप्रैल। महाराष्ट्र में नासिक के पास रविवार को बड़ा रेल हादसा होने से बच गया, जब अपराह्न करीब 3.10 बजे बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) – जयनगर पवन एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कुछ यात्रियों के जख्मी होने की सूचना है।
मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया कि एक दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है। हादसे के चलते रेलवे ने कई ट्रेनें रद कर दी हैं जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
Trains Update -3
Cancellation/Diversion/Short Termination of trains. pic.twitter.com/wYwsc0mMyC— Central Railway (@Central_Railway) April 3, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवन एक्सप्रेस मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर (बिहार) जा रही थी। इस बीच नासिक के पास देवलाली में ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में घायल यात्रियों को 108 आपातकालीन चिकित्सा दल की चार एम्बुलेंस द्वारा नासिक रोड के पास के जिला सरकारी अस्पताल और बिटको अस्पताल ले जाया गया।
दो यात्रियों को मामूली चोटें
सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया हादसे में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई है। दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। हादसे में किसी और के घायल होने की खबर नहीं है। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई, जिन्हें नासिक ले जाया गया।
West Central Railway Helpline Numbers :
Derailment of 11061 near Nashik on 03.04.2022Jabalpur – 0761 – 2624732
Bhopal
0755 – 4001608
9407291228Itarsi
07572 – 241920
9329917190Katni
0762 – 2235033Satna
07672 – 228510— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) April 3, 2022
रेलवे ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के बारे में परिवारों को सूचित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0253-2465816 (नासिक) जारी किया गया है। वहीं, मुंबई के सीएसएमटी के टीसी कार्यालय द्वारा एमटीएनएल नंबर- 02222694040 भी जारी किया गया है।
इस बीच दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के आगे के आठ डिब्बे (एस1, एस2,एस3, एस4,एस5, 2एलएस और 1 एलडब्ल्यूआरआरएम) शाम 6.45 बजे नासिक स्टेशन के लिए रवाना कर दी गईं। घटनास्थल पर बसों की भी व्यवस्था की गई है जबकि फंसे यात्रियों के लिए मुंबई से एक अतिरिक्त रैक भेजी गई है।