1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात : बनासकांठा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-SUV टक्कर में 6 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल
गुजरात : बनासकांठा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-SUV टक्कर में 6 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

गुजरात : बनासकांठा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-SUV टक्कर में 6 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

0
Social Share

बनासकांठा, 24 जनवरी। गुजरात के बनासकांठा में शनिवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब अबू–पालनपुर हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही SUV को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि एसयूवी में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और  तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हाईवे पर ट्रक ने डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही SUV को मारी टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा शाम करीब सात बजे इकबालगढ़ गांव के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि ट्रक गुजरात से राजस्थान की ओर जा रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया और दूसरी लेन में आ रही एसयूवी से टकरा गया। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी।

अमीगढ़ थाने के इंस्पेक्टर पी.डी. गोहिल ने बताया कि एसयूवी में राजस्थान के नौ लोग सवार थे, जो पालनपुर एक मरीज के इलाज के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही यह यात्रा मातम में बदल गई। हादसे में एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला और दो पुरुष घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे पुलिस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि फरार चालक तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code