टीएमसी नहीं मानती राहुल गांधी को पीएम मोदी का विकल्प, ममता को बताया- विपक्ष का चेहरा
नई दिल्ली, 17 सितम्बर। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने की खबरें आ रही हैं। इधर, तृणमूल कांग्रेस नेता, राहुल गांधी को विपक्ष का चेहरा नहीं मान रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेहरा बता रहे हैं। बीते दिनों कोलकाता में हुई टीएमसी की आंतरिक बैठक में यह बात सामने आई। अब जब विपक्षी दलों के एक साथ आने की अटकलें तेज हो रही हैं, तो ऐसे समय में टीएमसी नेता की तरफ से आए इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है।
टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, ‘हम कांग्रेस के बगैर गठबंधन की बात नहीं कर रहे हैं। मैंने राहुल गांधी को लंबे समय तक देखा है और उन्होंने खुद को मोदी के विकल्प के तौर पर विकसित नहीं किया है। पूरा देश ममता को चाहता है, इसलिए हम ममता का चेहरा रखेंगे और प्रचार अभियान चलाएंगे।’ हाल ही में सीएम बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने भी एक बयान के जरिए कांग्रेस को कमजोर बताया था।
टीएमसी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए हमेशा सम्मान रखा है, लेकिन जब भी बात राहुल गांधी की आती है, तो पार्टी के नेताओं ने आपत्ति जाहिर की है। पार्टी चाहती है कि ममता विपक्ष का चेहरा बनें और पार्टी के नेताओं ने यह मांग बार-बार दोहराई है। हालांकि, सीएम बनर्जी अब तक यही कह रही हैं कि उनके लिए पद से ज्यादा विपक्ष की एकता मायने रखती है। सीएम ममता के दिल्ली दौरे का विश्लेषण दिखाता है कि यह विपक्षी की एकता से भरा हुआ था।