हॉकी विश्व कप : गत चैंपियन बेल्जियम व जर्मनी के बीच होगी खिताबी टक्कर, विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया व नीदरलैंड्स बाहर
भुवनेश्वर, 27 जनवरी। गत चैंपियन बेल्जियम और जर्मनी के बीच एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप के 15वें संस्करण में रविवार को खिताबी टक्कर होगी, जिन्होंने शुक्रवार को यहां खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में तीन-तीन बार के पूर्व चैंपियनों – क्रमशः गत उपजेता नीदरलैंड्स और मौजूदा विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाया।
चार वर्ष पूर्व ओडिशा में ही अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने के बाद टोक्यो ओलंपिक खेलों में भी स्वर्ण पदक पर अधिकार कर चुके विश्व नंबर दो बेल्जियम ने कलिंगा स्टेडियम में निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी के बाद गत उपजेता नीदरलैंड्स को शूटआउट में 3-2 से शिकस्त दी।
Dramatic scenes at the Kalinga as Germany seals their place in the Finals with a last-minute goal against Australia 🤩
🇦🇺 AUS 3:4 GER 🇩🇪 pic.twitter.com/jpnzvHQMSR
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 27, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जर्मनों की जीत में गोंजालो की तिकड़ी
वहीं दो बार के पूर्व विजेता जर्मनी ने आधे समय तक 0-2 से पिछड़ने के बाद गोंजलो पिलट की तिकड़ी के सहारे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-3 की रोमांचक जीत हासिल की। अब विश्व नंबर तीन नीदरलैंड्स व ऑस्ट्रेलिया की टीमें 29 जनवरी को ही फाइनल के पहले कांस्य पदक के लिए एक-दूसरे का सामना करेंगी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले हाफ तक 2-0 की बढ़त के बाद गंवाया मैच
मुकाबले की बात करें तो ओलंपिक उपजेता कुकबरा (ऑस्ट्रेलिया) ने होनामस (जर्मनी) के खिलाफ तेज शुरुआत की और पहले ही मिनट में जेरेमी हेवार्ड के शॉर्ट कॉर्नर गोल से अग्रता ले ली। दूसरे क्वार्टर में जर्मनों ने कुछ तेजी दिखाई और दो पेनाल्टी कॉर्नर भी जाया किए। लेकिन दूसरी तरफ नाथन एफार्मस ने 26वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त दुगुनी कर दी।
Here are some moments from the absolute roller coaster of a match between Germany and Australia.
🇦🇺AUS 3-4 GER 🇩🇪#AUSvsGER#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @Kookaburras @DHB_hockey pic.twitter.com/jLLjNmV1io
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 27, 2023
फिलहाल तीसरे क्वार्टर में विश्व नंबर चार जर्मनी ने आक्रामक तेवर दर्शाए और 42वें मिनट में लगातार पांच शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए। इनमें पांचवें पर गोंजालो पिलेट ने अपना व टीम का खाता खोला। इसके बाद भी दो मिनट के अंदर जर्मनों ने तीन पेनाल्टी कॉर्नर बेकार किए।
चौथे क्वार्टर में तो जर्मन अग्रिम पंक्ति ऑस्ट्रेलियाई रक्षा पंक्ति पर पुरी तरह हावी दिखी। इस क्रम में गोंजालो ने 51वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर भुनाकर टीम को बराबरी दिलाई। दूसरी तरफ ब्लेक गोवर्स ने पेनाल्टी कॉर्नर पर ही गोल कर ऑस्ट्रेलिया को फिर आगे किया (3-2) तो 58वें मिनट में गोंजालो ने 58वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर ही गोल कर अपनी तिकड़ी पूरी की और जर्मनी को दूसरी बार बराबरी दिला दी। दर्शकों का शोर अभी थमा भी नहीं था कि 59वें मिनट में निकलस वेलेन ने जर्मनी के लिए निर्णायक गोल कर दिया।
What a game to end the night! 🤩
Here are some moments from the game.🇧🇪BEL 2-2 NED🇳🇱
(SO 3:2)#BELvsNED #HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @hockeybe @oranjehockey pic.twitter.com/5QBvFqoDxm— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 27, 2023
दूसरी तरफ रेड लॉयन्स (बेल्जियम) और नीदरलैंड्स के बीच काफी कटाकटी देखने को मिली। जिम जानसेन ने 11वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर डचों को आगे किया तो दूसरे क्वार्टर में टॉम बून ने 26वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर बेल्जियम को बराबरी दिला दी। मध्यांतर बाद डचों की बारी थी, जब जानसेन ने 35वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर पर टीम को दूसरी बार आगे किया। लेकिन तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से एक मिनट पहले निकोलस डी केर्पेल ने बेल्जियम को बराबरी दिला दी। चौथा क्वार्टर गोलरहित छूटने के साथ ही मुकाबला शूटआउट में खिंच गया।
नीदरलैंड्स के खिलाफ शूटआउट के हीरो रहे बेल्जियन गोली वनाच
शूटआउट में बेल्जियन खिलाड़ियों ने पहले चार प्रयासों में तीन पर अचूक हिट लगाई। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे बेल्जियम गोली विंसेंट बनाच, जिन्होंने न सिर्फ निर्धारित समय में असाधारण बचाव किए वरन उनके दबाव के सामने डच खिलाड़ी पांच में तीन प्रयास चूक गए और बेल्जियम ने 3-2 के अंतर से जीत हासिल कर ली। नीदरलैंड्स के खिलाफ ठीक इसी अंतर से चार वर्ष पहले 2018 का फाइनल अपने नाम कर बेल्जियम ने स्वर्ण पदक जीता था।
शनिवार के मैच : मलेशिया बनाम जापान (13वां से 16वां स्थान), चिली बनाम फ्रांस (13वां से 16वां स्थान), अर्जेंटीना बनाम वेल्स (नौवां से 12वां स्थान), दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत (नौवां से 12वां स्थान)। ये सभी मुकाबले राउरकेला के बिरसामुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।