1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : टाइटंस लगातार चौथी जीत से शीर्ष पर, साई सुदर्शन का धांसू पचासा, राजस्थान रॉयल्स 58 रनों से पस्त
आईपीएल-18 : टाइटंस लगातार चौथी जीत से शीर्ष पर, साई सुदर्शन का धांसू पचासा, राजस्थान रॉयल्स 58 रनों से पस्त

आईपीएल-18 : टाइटंस लगातार चौथी जीत से शीर्ष पर, साई सुदर्शन का धांसू पचासा, राजस्थान रॉयल्स 58 रनों से पस्त

0
Social Share

अहमदाबाद, 9 अप्रैल। ओपनर साई सुदर्शन के धांसू अर्धशतक (82 रन, 53 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) और फिर पेसर प्रसिद्ध कृष्णा (3-24) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के सहारे गुजरात टाइटंस (GT) ने बुधवार की रात यहां राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रनों से बड़ी शिकस्त दी और पांच मैचों में लगातार चौथी जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ खुद शीर्ष पर पहुंच गया।

प्रसिद्ध कृष्णा एंड कम्पनी के सामने RR 169 रनों पर ही सीमित

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाले गुजरात टाइटंस ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सुदर्शन की सहयोगी बल्लेबाजों संग उपयोगी भागीदारियों की मदद से छह विकेट पर 217 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान (2-37) व साई किशोर (2-20) के सामने राजस्थानी टीम 19.2 ओवरों में 159 रनों पर ही सिमट गई।

हेटमायर, संजू व पराग ही तनिक दम दिखा सके

वस्तुत: कठिन लक्ष्य के सामने शिमरॉन हेटमायर (52 रन, 32 गेंद, तीन छक्के, चार चौके), कप्तान संजू सैमसन (41 रन, 28 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व रियान पराग (26 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ही तनिक दम दिखा सके, अन्यथा ओपनर यशस्वी जायसवाल सहित अन्य आठ बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके।

43 रनों के भीतर लौट गए अंतिम छह बल्लेबाज

संजू ने 12 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद पराग संग 26 गेंदों पर 48 रनों की भागीदारी की। फिर आठवें ओवर में 68 पर चार विकेट गिरने के बाद सैमसन व हेटमायर के बीच भी 28 गेंदों पर 48 रनों की ही भागीदारी हुई। उसके बाद 43 रनों के भीतर अंतिम छह बल्लेबाज लौट गए।

सुदर्शन की बटलर व शाहरुख संग दो अर्धशतकीय भागीदारियां

इसके पूर्व टाइटंस की पारी में कप्तान शुभमन गिल (2) भले ही तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर के शिकार हो गए, लेकिन इसके बाद सुदर्शन का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने जोस बटलर (36 रन, 25 गेंद, पांच चौके) संग 47 गेंदों पर 80 रन ठोक दिए। 10वें ओवर में महीश तीक्षणा (2-54) ने बटलर को लौटाया तो सुदर्शन व मो.शाहरुख खान (36 रन, 20 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के बीच 34 गेंदों पर 62 रनों की भागीदारी आ गई।

सुदर्शन अंततः 19वें ओवर में तुषार देशपांडे (2-53) के खिलाफ पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। फिलहाल राहुल तेवतिया (नाबाद 24 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व राशिद खान (12 रन, चार गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने दल को 217 रनों का अभेद्य स्कोर प्रदान कर दिया।

स्कोर कार्ड

गुजरात टाइटंस के, जिसे पहले मैच में घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी, अब पांच मैचों में आठ अंक हो गए हैं। इस क्रम में गिल की टीम मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद को भी हरा चुकी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स पांच मैचों में तीसरी पराजय के बाद चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर कायम है।

गुरुवार का मैच :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code