विश्व के सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप ने पृथ्वी के सोलर सिस्टम के बाहर मौजूद ग्रह की ली पहली तस्वीर
नई दिल्ली, 2 सितम्बर। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने विश्व के सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप द्वारा ली गई पृथ्वी के सोलर सिस्टम के बाहर मौजूद ग्रह की पहली तस्वीर साझा की है। नासा ने बताया है कि पहली बार खगोलविदों ने पृथ्वी के सोलर सिस्टम के बाहर ग्रह की तस्वीर लेने के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप ‘जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप’ का इस्तेमाल किया। टेलिस्कोप ने HIP 65426 b नामक एक्सोप्लेनेट की तस्वीर ली है। यह एक्सोप्लेनेट रहने योग्य नहीं है और इसका द्रव्यमान बृहस्पति से 6-12 गुना ज्यादा है।
नासा ने तस्वीरों को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘इस दुनिया से बाहर की बात करो! यह हमारे सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह की वेब की पहली प्रत्यक्ष छवि है और यह वेब की दूर की दुनिया का अध्ययन करने की भविष्य की संभावनाओं का संकेत देता है।’
Talk about out of this world! This is Webb’s first direct image of a planet outside of our solar system, and it hints at Webb’s future possibilities for studying distant worlds: https://t.co/ITcl6RItLa
Not what you expected? Let’s walk through the details👇 pic.twitter.com/bCgzW0dcUE
— NASA Webb Telescope (@NASAWebb) September 1, 2022
नासा ने बताया, ‘हमारी 4.5 अरब साल पुरानी पृथ्वी की तुलना में यह लगभग 15 से 20 मिलियन वर्ष पुराना है। अंतरिक्ष बड़ा है और एक्सोप्लैनेट छोटे हैं – और हमसे बहुत दूर हैं! हमें नहीं भूलना चाहिए कि हमें प्लूटो पर अपना पहला विस्तृत रूप 2015 तक नहीं मिला, जब तक कि न्यू होराइजन्स ने दौरा नहीं किया।’
इससे पहले के. जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने सौर मंडल के बाहर एक ग्रह पर कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का पता लगाया था। इस एक्सोप्लैनेट का नाम WASP-39 b है और यह पृथ्वी से 700 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बृहस्पति (जुपिटर) के बड़े भाई की तरह है। यह ग्रह भी एक गैस जायंट है और सूर्य के जैसे ही एक तारे के चारों ओर चक्कर लगा रहा है।