
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 410 अंक उछला, निफ्टी भी 24800 के पार
मुंबई, 21 मई। अमेरिका व भारत के बीच ट्रेड को लेकर अनिश्चितता के माहौल के चलते भारतीय शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थमा और बुधवार को फार्मा व आईटी सेक्टर की अगुआई में चौतरफा लिवाली से दोनों संवेदी सूचकांकों ने दमदार वापसी की। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स जहं 410 अंक उछला वहीं एनएसई निफ्टी भी 24,800 के स्तर के पार पहुंच गया।
सेंसेक्स 81,596.63 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,596.63 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 835.20 अंक उछलकर 82 हजार के पार 82,021.64 अंक तच जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर लाभ में रहे जबकि छह में नुकसान दर्ज किया गया।
निफ्टी में 129.55 अंकों की बढ़त
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,813.45 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 262,30 अंकों की छलांग से 25 हजार के करीब 24,946.20 अंक तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 35 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गई।
बाजार में तेजी का नेतृत्व डिफेंस शेयरों ने किया
शेयर बाजार में तेजी का नेतृत्व डिफेंस शेयरों ने किया। बीईएल 5.02 प्रतिशत, एचएएल 2.78 प्रतिशत, सोलार इंडस्ट्रीज 4.97 प्रतिशत और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 1.69 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 436.95 अंक या 0.78 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,619.60 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 65.60 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,548.60 पर था।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए
कुल मिलाकर देखें तो सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एचयूएल, एमएंडएम और इटरनल (जोमैटो) टॉप गेनर्स थे। इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे।
एफआईआई ने 10,016.10 करोड़ मूल्य रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 10,016.10 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 6,738.39 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार थे।