शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन गिरावट, दोनों संवेदी सूचकांकों ने जल्द ही गंवा दी शुरुआती बढ़त
मुंबई, 14 फरवरी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की पूंजी निकासी जारी रहने के कारण भारतीय शेयर बाजार लगातार आठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई, लेकिन दोनों संवेदी सूचकांकों – बीएसई सेंसेक्स व एनएसई निफ्टी ने जल्द ही यह बढ़त गंवा दी।
8 कारोबारी सत्रों में लगभग 3.30 फीसदी टूट चुके हैं सूचकांक
भारी उतार-चढ़ाव के बीच हालांकि बाजार में आखिरी घंटे में निचले स्तर से रिकवरी आई। इससे सेंसेक्स व निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। फिलहाल, पिछले आठ कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,644.6 अंक यानी 3.36 प्रतिशत और निफ्टी 810 अंक यानी 3.41 प्रतिशत टूट चुका है।
सेंसेक्स ने दिन में 1043.42 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 199.76 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 76 हजार के स्तर के नीचे 75,939.21 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शुरुआत में 344.09 अंक चढ़कर दिन का 76,483.06 का उच्च स्तर देखने के बाद यह सूचकांक 699.33 अंक लुढ़क कर 75,439.64 पर चला गया था। इस प्रकार निचले और ऊपरी स्तर के बीच 1043.42 अंक का उतार-चढ़ाव दिखा। सेंसेक्स की कम्पनियों में 21 के शेयर नुकसान में रहे और सिर्फ नौ हरे निशान में बंद हुए।
निफ्टी 23,000 के स्तर से नीचे आया
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 102.15 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर एक बार फिर 23 हजार के स्तर के नीचे 22,929.25 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिन के कारोबार में 358.85 के उतार-चढ़ाव के बीच 23,133.70 का ऊपरी स्तर व 22,774.85 का निचला स्तर देखा। निफ्टी की कम्पनियों में 39 के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 11 लाभ में रहे।
अदाणी पोर्ट्स में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और टाटा स्टील भी नुकसान में रहे। दूसरी ओर नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक लाभ में रहे।
एफआईआई ने 2,789.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,789.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत बढ़कर 75.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
