दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटर एनकाउंटर में ढेर, अभिनेत्री के पिता ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद
लखनऊ, 18 सितंबर। उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश बुधवार को गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में इस एनकाउंटर को अंजाम दिया।
एसटीएफ के अनुसार मारे गए बदमाशों की पहचान रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण के रूप में हुई है।
दोनों पर हत्या, रंगदारी व अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे और इनके तार हरियाणा के कुख्यात रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए पाए गए। मौके से पुलिस ने एक ग्लॉक पिस्टल, जिगाना पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा एक सफेद अपाचे बाइक भी मिली है, जिस पर दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे।
गौरतलब है कि पिछली 12 सितंबर की सुबह लगभग 3:45 पर बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर के बाहर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस दौरान करीब 8 से 10 राउंड गोलियां चलाई गईं। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के समय दिशा पाटनी मुंबई में थीं जबकि घर पर उनके पिता जगदीश सिंह पाटनी (रिटायर्ड डीएसपी), मां पद्मा पाटनी और बहन खुशबू पाटनी मौजूद थीं। गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस टीम ने मौके से कारतूस बरामद कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध रूट की जांच कर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की। दिशा पटानी के पिता ने इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दी थी। मुख्यमंत्री ने परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पुलिस को मामले की तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पिता ने सीएम-पुलिस का आभार जताया
गोल्डी बराड़ गैंग के दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद दिशा पटानी के पिता जगदीश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस का धन्यवाद करते हुए एक वीडियो जारी किया है। कहा है कि सीएम योगी ने भरोसा दिलाया था। उसी के तहत इतनी जल्दी यूपी पुलिस ने आरोपियों पर इतनी बड़ी कार्रवाई की। जगदीश ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत कर उनका धन्यवाद किया है।
