नई दिल्ली, 10 मई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने स्पष्ट किया है कि देश में उपजेता कोरोना संकट के कारण बीच में ही स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे मैचों का आयोजन भारत में नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट के बचे 31 मैचों के आयोजन के लिए बीसीसीआई के सामने अन्य कई विकल्प हैं।
सौरभ ने कहा कि इस बाबत अभी कुछ बताना जल्दबाजी होगा कि टी20 लीग के बचे मैचों का आयोजन कब किया जाएगा। गौरतलब है कि कुल आठ फ्रेंचाइजी टीमों के बीच गत नौ अप्रैल माह आईपीएल के 14वें संस्करण की शुरुआत हुई थी। कुल 60 में से 29 मुकाबले हुए थे, तभी कुछ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद लीग के बचे मैच अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे। उसके बाद सौरभ ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि यदि लीग के बचे मैच इस सत्र में नहीं होते तो बोर्ड को लगभग 25 अरब रुपये का नुकसान हो सकता है।
देश के सबसे सफल कप्तानों में एक सौरभ ने कहा कि 14 दिन क्वारंटीन होने के कारण खिलाड़ियों को दिक्कत होती है। इसे संभालना मुश्किल होता है। लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि बचे मैचों को कब आयोजित किया जाएगा। हालांकि इंग्लैंड की कुछ काउंटियों के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई ने इन मैचों के आयोजन की बीसीसीआई से पेशकश की है।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, ‘हम पिछले एक साल से कोरोना से जूझ रहे हैं। सभी लोग इससे संघर्ष कर रहे हैं और क्रिकेटर भी इससे अलग नहीं हैं। पिछले सीजन में दुबई में आईपीएल आयोजित करना एक चुनौती थी। कोरोना की दूसरी लहर के कारण सबकुछ खराब हो गया है। आप समझ सकते हैं कि क्रिकेट को आयोजित करना कितना कठिन है।’
सौरभ ने कहा, ‘हमने आईपीएल के आयोजन के दौरान बॉयो-बबल बनाया और नियमों का पालन भी किया गया। देश में दिसंबर-फरवरी में कोरोना के केस कम थे। इस कारण हम महिला क्रिकेट, सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे ट्रॉफी कराने में सफल रहे। हम जूनियर क्रिकेट की भी प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण हमारे पास मौके कम थे। इस कारण इन टूर्नामेटों को रद कर दिया गया।’