द न्यूयॉर्क टाइम्स ने पेड न्यूज के आरोपों का किया खंडन, कहा – ‘दिल्ली की शिक्षा प्रणाली के बारे में हमारी रिपोर्ट निष्पक्ष’
न्यूयॉर्क, 19 अगस्त। अमेरिका के व्यापक प्रसार वाले समाचार पत्रों में एक द न्यूयॉर्क टाइम्स ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को लेकर प्रकाशित खबर को लेकर ‘पेड न्यूज’ के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उसकी रिपोर्ट निष्पक्ष एवं ऑन ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित है।
उल्लेखनीय है कि द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने इंटरनेशनल वर्जन के फ्रंट पेज पर आम आदमी पार्टी सरकार के शिक्षा मॉडल को लेकर गुरुवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस पर भाजपा ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके नायब व राज्य के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पैसे देकर खबरें प्रकाशित करवाई हैं। फिलहाल इसके कुछ घंटे बाद ही समाचार पत्र ने ‘पेड न्यूज’ के आरोपों का खंडन कर दिया।
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘दिल्ली की शिक्षा प्रणाली के बारे में हमारी रिपोर्ट निष्पक्ष, ऑन ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकारिता स्वतंत्र है, राजनीतिक या विज्ञापनदाता के प्रभाव से मुक्त है। अन्य समाचार आउटलेट नियमित रूप से हमारे कवरेज को पुनर्प्रकाशित करते हैं।’
BREAKING- response @nytimes
"Our report about Delhi's education system is based on impartial, on-ground reporting. Journalism from The New York Times is independent, free from political or advertiser influence. Other news outlets routinely republish our coverage."— Preeti Choudhry (@PreetiChoudhry) August 19, 2022
उल्लेखनीय है कि द न्यूयॉर्क टाइम्स ने फ्रंट पेज पर ही ‘आप’ सरकार के शिक्षा मॉडल को लेकर उक्त रिपोर्ट छापी है। उस रिपोर्ट को ‘अवर चिल्ड्रन आर वर्थ इट’ शीर्षक दिया गया है। यह समाचार न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए एक दिल्ली बेस्ड पत्रकार करण दीप सिंह ने लिखा है।
केजरीवाल बोले – मनीष सिसोदिया सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री
इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्रियों में एक के रूप में सम्मानित किया। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पन्ने पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की सराहना करते हुए एक लेख साझा किया था। दिलचस्प तथ्य यह है कि खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन सीबीआई ने शुक्रवार की सुबह दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर सिसोदिया के आवास सहित लगभग 20 स्थानों पर छापेमारी कर दी।
आपके लिए आज मैं एक बहुत अच्छी ख़बर लेकर आया हूँ। सभी भारतवासियों को बधाई। https://t.co/TzDfyaXVuz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2022
कपिल मिश्र ने कहा – ‘यह कोई खबर नहीं बल्कि पेड न्यूज है‘
इसके तुरंत बाद दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी पर पेड न्यूज का दावा करने वाली पार्टी कहकर तीखा हमला किया। कपिल मिश्र ने पटलवार करते हए कहा, ‘यह कोई खबर नहीं बल्कि पेड न्यूज है। उनका कहना है कि इसी तरह की एक खहर ‘खलीज टाइम्स’ में भी छपी है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स के दो अलग-अलग अखबारों पेपर कटिंग को साझा करते हुए दिल्ली भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया कि एक ही लेखक द्वारा एक ही फोटो वाला एक ही लेख दो अलग-अलग पेपरों में कैसे प्रकाशित किया जा सकता है।
लो जी यहाँ भी पकड़े गये..
न्यूयार्क टाइम्स और ख़लीज़ टाइम्स में same word to word… same author also.. बेशर्म AAP दिल्ली की जनता का पैसा बर्बाद कर रही है अपने फ़ोटो छपवाने में वो भी पैसा दे कर pic.twitter.com/fGcSQh6f4N— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) August 19, 2022
मनोज तिवारी बोले – ‘लो जी यहां भी पकड़े गये..‘
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दोनों अखबारों के पन्ने शेयर करते हुए कहा, ‘लो जी यहां भी पकड़े गये.. न्यूयार्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में same word to word… same author also.. बेशर्म AAP दिल्ली की जनता का पैसा बर्बाद कर रही है अपने फोटो छपवाने में वो भी पैसा दे कर।’
न्यू यॉर्क टाइम्स और ख़लीज़ टाइम्स में पैसे देकर ख़बर तो छपवा ली , पर झूठ और चोरी की आदत नहीं गयी
ये फ़ोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल के बच्चों की हैं
केजरीवाल और सिसोदिया देश में भी झूठ बेच रहे हैं और विदेश में भी pic.twitter.com/9JRlxnvnuP
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 19, 2022
‘केजरीवाल और सिसोदिया दोनों देश-विदेश में झूठ बेच रहे‘
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और सिसोदिया दोनों देश-विदेश में झूठ बेच रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ द न्यूयॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में पैसे देकर खबर तो छपवा ली। पर झूठ और चोरी की आदत नहीं गई। ये फ़ोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल के बच्चों की हैं। केजरीवाल और सिसोदिया देश में भी झूठ बेच रहे हैं और विदेश में भी।