भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, तीन एक दिनी और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे
नई दिल्ली, 10 मई। भारतीय क्रिकेट टीम का जुलाई माह में श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम बन रहा है। क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को प्रेषित प्रारंभिक दौरा कार्यक्रम में तीन एक दिनी मैच और उतने ही टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी है। 13 जुलाई के अलावा 16 व 19 जुलाई को एक दिनी मैच होंगे जबकि 22, 24 व 27 जुलाई को टी20 मैच खेले जाएंगे। हालांकि अभी मैचों का आयोजन स्थल तय नहीं किया गया है। यह पूरी सीरीज सफेद गेंद से खेली जाएगी।
दिलचस्प तो यह है कि भारतीय टीम को अगले माह इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां पहले 18 से 22 जून तक उसे साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना है और फिर चार अगस्त से 14 सितम्बर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।
देखा जाए तो जुलाई का महीना खाली जाएगा, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत व श्रीलंका के बीच छोटी सीरीज का कार्यक्रम बना है। हालांकि समझा जाता है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जाने वाली टीम में सफेद गेंद से खेलने वाला कोई भी खिलाड़ी श्रीलंका दौरे का हिस्सा नहीं होगा।
प्रारंभिक दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम पांच जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 28 जुलाई को उसकी वापसी होगी। श्रीलंका से लौटने पर भारतीय टीम को एक सप्ताह तक चलने वाले सख्त क्वारंटीन में रहना होगा। बॉयो-बबल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिरीज के लिए भीड़ की संभावना नहीं है, जो मार्च, 2018 के बाद श्रीलंका में भारत की पहली होगी।
- धवन, हार्दिक व भुवनेश्वर के श्रीलंका जाने की उम्मीद
श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया की बात करें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और कुछ अन्य की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि वे सभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त होंगे। ऐसे में राष्ट्रीय चयनकर्ता आईपीएल में जानदार प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं के पूल में से खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक राहुल द्रविड़ के निर्देशन में चलाए जा रहे इंडिया ए कार्यक्रमों के जरिए यह पूल तैयार किया गया है।
उनके अलावा शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, दीपक चाहर, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया सरीखे कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में जगह दी जा सकती है।