
ट्रंप टैरिफ लागू होने के बाद दबाव में दिखा घरेलू शेयर बाजार, आईटी शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 322 अंक टूटा
मुंबई, 3 अप्रैल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत सहित 60 देशों पर जवाबी शुल्क लगाए जाने के बाद घरेलू शेयर बाजार स्पष्ट रूप से दबाव में दिखा। ट्रंप के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर आईटी और ऑटो स्टॉक पर देखने को मिला क्योकि इन दोनों सेक्टर की कमाई का एक हिस्सा अमेरिकी बाजार से भी आता है। हालांकि फॉर्मा स्टॉक में बढ़ोतरी भी देखी गई। फिलहाल बाजार अंतत: लाल निशान में बंद हुआ। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स ने 322 अंकों की गिरावट देखी जबकि एनएसई निफ्टी भी 82 अंक फिसल गया।
सेंसेक्स 76,295.36 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 322.08 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,295.36 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 809.89 अंक तक लुढ़क कर 75,807.55 तक जा गिरा था। हालांकि, बाद में फॉर्मा शेयरों में तेजी से बाजार नुकसान की कुछ हद तक भरपाई करने में सफल रहा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 17 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 13 में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
निफ्टी में 82.25 अंक की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 82.25 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,250.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी एक समय 186.55 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर लाभ में रहे जबकि 27 को नुकसान उठाना पड़ा।
छोटी कम्पनियों से जुड़े बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.76 प्रतिशत की तेजी रही जबकि मझोली कम्पनियों से संबंधित मिडकैप 0.31 प्रतिशत मजबूत हुआ।
TCS में सर्वाधिक 3.97 फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स की कम्पनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने सर्वाधिक 3.97 फीसदी की गिरावट देखी। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा व इंफोसिस में भी 3.50 फीसदी से ज्यादा का नुकसान रहा। टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील के शेयरों में भी प्रमुख रूप से गिरावट आई।
पावर ग्रिड में 4.31% की तेजी
वहीं लाभ में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड ने सर्वाधिक 4.31 फीसदी की बढ़त दर्ज की। सन फार्मास्युटिकल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, टाइटन, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक भी लाभ दर्ज करने में सफल रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो सबसे ऊपर निफ्टी फॉर्मा इंडेक्स 2.25% की बढ़ोतरी के साथ 21,424 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.49% उछाल के साथ 51,597 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.19% बढ़त के साथ 53,807 के लेवल पर बंद हुआ।
इसके विपरीत निफ्टी ऑटो 1.14% की गिरावट दर्ज करते हुए 21,164 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.21% की भारी गिरावट के साथ 34,757 के स्तर पर क्लोज हुआ।
एफआईआई ने 1,538.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,538.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,808.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक स्तर पर तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.19 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।