श्रीनगर, 12 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने रविवार को पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। पुराने श्रीनगर के खानयार इलाके में हुए इस हमले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद शहीद हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाया। अर्शीद अहमद को कई गोलियां लगीं। उन्हें तत्काल एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी पीठ पीछे से पुलिस सब इंस्पेक्टर पर हमला करते हुए देखा जा रहा है। फिलहाल इस हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च अभियान शुरू कर दिया।
आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस बीच आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले श्रीनगर में शुक्रवार को छानपोरा इलाके में स्थित पुलिस पोस्ट के बाहर तैनात सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने दोपहर करीब एक बजे ग्रेनेड हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ 29वीं बटालियन की जी-कम्पनी का जवान जितेंद्र कुमार यादव घायल हो गया था। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इस बीच आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं। बीते दिनों आतंकी कुछ स्थानीय नेताओं की भी हत्या कर चुके हैं। हालांकि जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ आतंकियों को सामना कर मौत के घाट उतारने में लगे हुए हैं।
खुफिया एजेंसियों ने पिछले माह जारी किए थे आतंकी हमले के 10 से ज्यादा अलर्ट
देश की खुफिया एजेंसियों ने पिछले महीने 15 दिनों के भीतर आतंकी हमले के 10 से ज्यादा अलर्ट जारी किए थे। सभी अलर्ट में पीओके के जरिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने और आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी। इसी क्रम में पिछले महीने के अंत में सेना को सोपोर में बड़ी सफलता मिली थी, जब जवानों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था।