अमेरिका : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयानक आग लॉस एंजलेस की घनी बस्ती तक फैली, सैकड़ों घर स्वाहा
लॉस एंजलेस, 8 जनवरी। अमेरिका में दक्षिणी कॉलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयंकर आग ने प्रांत के सबसे बड़े शहर लॉस एंजलेस की घनी आबादी वाले इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आग की चपेट में आकर सैकड़ों घर स्वाहा हो गए। आवासीय इलाकों और आसपास में लगी भीषण आग से बचने के लिए हजारों लोग अपने घर-द्वार छोड़कर भाग निकले हैं और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। लॉस एंजलेस के पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में कई घर कुछ ही मिनटों में देखते ही देखते आग की लपटों में जलकर राख हो गए और उनके सामने खड़ीं सैकड़ों गाड़ियां पलभर में जलकर खाक हो गईं।
लोगों को अपने वाहन सड़कों पर छोड़ पैदल भागना पड़ा
मीडिया की खबरों के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग का तांडव और मंजर देख लोग घबरा उठे और फौरन घर-बार छोड़कर भाग निकले। अचानक इलाके में भीषण ट्रैफिक जाम लग गया क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को खाली करने की कोशिश कर रहे थे। इससे स्थिति और भी खराब हो गई। जब आग की लपटें तेजी से उनकी तरफ बढ़ती हुई दिखीं तो लोगों को अपनी-अपनी गाड़ियां सड़क पर ही छोड़कर पैदल भागने को मजबूर होना पड़ा।
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्टर ब्रायना सैक्स ने, जिन्होंने जंगल की आग के विजुअल्स सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, बताया, ‘मैं 2017 से बार-बार आग लगने की घटना की रिपोर्टिंग कर रही हूं, लेकिन कभी ऐसी भयावह आग नहीं देखी, जो रुक नहीं रही।’
उल्लेखनीय है कि इस वक्त कैलिफोर्निया में आग लगने की तीन घटनाएं हुई हैं। इनमें पैसिफिक पैलिसेड्स की आग ने काफी खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है। CNN के मुताबिक, सड़कों पर भी आग की लपटों के कारण लोगों को समंदर किनारे शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा है।
All hands are on deck to fight the #PalisadesFire in Southern California. California is deeply grateful for the brave firefighters & first responders battling the blaze.
We will continue to mobilize resources and support local communities as they respond to this severe weather. pic.twitter.com/JZrYy85e4z
— Governor Newsom (@CAgovernor) January 8, 2025
कैलिफोर्निया के गवर्नर ने आपातकाल की घोषणा की
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग के बीच आपातकाल की घोषणा की है। गवर्नर के आदेश पर आग के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लगभग 30,000 लोगों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। गवर्नर कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया गुरुवार से खतरनाक हवाओं और अत्यधिक आग का सामना कर रहा है। गवर्नर गेविन न्यूसम ने आज पैसिफिक पैलिसेड्स का दौरा किया और स्थानीय और राज्य अग्निशमन अधिकारियों से मुलाकात की ताकि पैलिसेड्स आग के प्रति उनके रेस्क्यू ऑपरेशन को समर्थन दिया जा सके।
जंगल में आग लगने की सूचना सबसे पहले लॉस एंजलेस के एक समृद्ध आवासीय इलाके पैसिफिक पैलिसेड्स में सुबह के समय प्राप्त हुई। मंगलवार दोपहर तक आग 1,260 एकड़ (लगभग 5.1 वर्ग किमी) क्षेत्र में फैल चुकी थी। गवर्नर न्यूसम ने कहा, ‘यह एक अत्यधिक खतरनाक तूफान है, जो अत्यधिक आग का खतरा उत्पन्न कर रहा है। इस बीच, लॉस एंजलेस अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टिन एम. क्रॉली ने स्थानीय समाचार आउटलेट्स से कहा कि आग से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 10,000 से अधिक घरों को अब भी आग से खतरा है।