1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. तेजस्वी यादव ने ईडी के दावे को बताया अफवाह, कहा – खबर ‘प्लांट’ करने की बजाय जब्ती की सूची सावर्जनिक करें
तेजस्वी यादव ने ईडी के दावे को बताया अफवाह, कहा – खबर ‘प्लांट’ करने की बजाय जब्ती की सूची सावर्जनिक करें

तेजस्वी यादव ने ईडी के दावे को बताया अफवाह, कहा – खबर ‘प्लांट’ करने की बजाय जब्ती की सूची सावर्जनिक करें

0

पटना, 12 मार्च। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के इस दावे को अफवाह करार दिया है कि उनके और परिवार के करीबी सदस्यों के परिसरों पर छापेमारी के दौरान उसे अपराध से अर्जित 600 करोड़ रुपये के बारे में पता चला है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ईडी के दावे को लेकर प्रसारित खबरों का खंडन किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि उन्होंने छापेमारी के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे को सार्वजनिक कर दिया तो भाजपा शर्मिंदा हो जाएगी। तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए कथित होटल के बदले जमीन घोटाले का जिक्र करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा – ‘याद करिए – 2017 में भी कथित 8,000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैंकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का ह्वाइटलैंड कम्पनी का अर्बनक्यूब मॉल भी मिला था। भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते।’

गौरतलब है कि तेजस्वी फिलहाल अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में हैं। मामले से जुड़ी खबर का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए राजद नेता ने कहा, ‘भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामा (जब्ती की सूची) ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए। अगर हम इसे सार्वजनिक कर देंगे तो इन बेचारे नेताओं की क्या इज्जत रहेगी? सोच लो..।’

इससे पहले शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया था कि उसने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ रेलवे से जुड़े धनशोधन मामले में छापा मारने के बाद एक करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की है और अपराध से अर्जित 600 करोड़ रुपये का पता लगाया है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code