सेंचुरियन, 28 दिसम्बर। दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 31 वर्षों से कोई टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार कर रही टीम इंडिया ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क की उछालयुक्त पिच पर मेजबान पेसरों के समक्ष अपमानजनक समर्पण किया और प्रोटेस के हाथों उसे प्रथम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन एक पारी व 32 रनों की शर्मनाक पराजय स्वाद चखना पड़ा। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
That's that from the Test at Centurion.
South Africa win by an innings and 32 runs, lead the series 1-0.
Scorecard – https://t.co/032B8Fmvt4 #SAvIND pic.twitter.com/Sd7hJSxqGK
— BCCI (@BCCI) December 28, 2023
WTC अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसका भारत
इस करारी पराजय के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) अंक तालिका में पांचवें स्थान पर जा खिसकी है जबकि दक्षिण डब्ल्यूटीसी शीर्ष पर पहुंच गया है। यह डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र का पहला मैच था। पाकिस्तान तालिका में दूसरे स्थान पर है। लेकिन इसकी मौजूदा स्थिति खतरे में है। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम बैकफुट पर है।
भारत की दूसरी पारी 131 रनों पर ही बिखर गई
फटाफट क्रिकेट (एक दिनी और टी20) की खुमारी से ग्रस्त प्रतीत हो रही रोहित एंड कम्पनी ने गुरुवार को लंच के लगभग एक घंटे बाद जब दूसरी पारी शुरू की तो उसे पारी की हार से बचने के लिए 163 रनों की दरकार थी। लेकिन पहली पारी में शतकवीर केएल राहुल को छोड़ अन्य भारतीय बल्लेबाजों को हड़का कर रख देने वाले दक्षिण अफ्रीकी पेसरों ने दूसरी पारी में कहीं ज्यादा आक्रामक अंदाज दिखाया और मेहमान पारी खेल समाप्ति से तनिक पूर्व 34.1 ओवरों में 131 रनों पर ही बिखर गई।
कोहली का असहाय पचासा, 9 बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सके
प्रथम प्रवेशी पेसर नांद्रे बर्गर (4-33), मार्को यानसन (3-36) व कगिसो रबाडा (2-32) के सामने सिर्फ विराट कोहली (76 रन, 82 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) कुछ दम दिखा सके। चौथे क्रम पर उतरे विराट ने 137 मिनट के ठहराव में पारी का इकलौता छक्का जड़ा और अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उनके अलावा सिर्फ शुभमन गिल (26 रन, 37 गेंद, छह चौके) दहाई में पहुंच सके।
डीन एल्गर के प्रतापी शतक से मेजबानों की पहली पारी 408 रनों तक पहुंची थी
इसके पहले भारत के 245 रनों के जवाब में मेजबानों की पहली पारी ओपनर डीन एल्गर के प्रतापी शतकीय प्रहार (185 रन, 287 गेंद, 28 चौके) की मदद से लंच के तनिक बाद 108.4 ओवरों में 408 रनों पर बंद हुई। भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद थी कि रोहित एवं उनके रणबांकुरे दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी से मुकाबले को खींचने में सफल होंगे, लेकिन उन्होंने दयनीय बल्लेबाजी से नशा उखाड़ कर दिया। अब दोनों टीमें केपटाउन में तीन जनवरी से दूसरा व अंतिम टेस्ट खेलेंगी।
When you have just notched your highest Test score against India🔝 🇿🇦
Records tumbling for Dean Elgar 🔢#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/qEQR6WcmEt
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 28, 2023
सच पूछें तो विदाई सीरीज खेल रहे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एल्गर की सात घंटे पांच मिनट की मैराथन पारी ने भारतीयों के कसबल ढीले कर दिए। दक्षिण अफ्रीका ने पूर्वाह्न 5-256 से पहली पारी आगे बढ़ाई तो एल्गर 14वां शतक पूरा कर चुके एल्गर 140 और पुछल्ले मार्को यानसन तीन पर खेल रहे थे।
एल्गर व यानसन के बीच छठे विकेट पर 111 रनों की साझेदारी
लेकिन एल्गर को छोड़िए, भारतीय गेंदबाज तो यानसन (नाबाद 84 रन, 147 गेंद, 202 मिनट, एक छक्का, 11 चौकै) को भी नहीं डिगा सके। निखरी धूप में एल्गर व यानसन के बीच छठे विकेट के लिए 199 गेंदों पर 111 रनों की शतकीय भागीदारी आ गई। एल्गर के नाम पारी में यह दूसरी शतकीय भागीदारी थी, जो टोनी डीजॉर्जी से साथ दूसरे विकेट पर 93 और फिर प्रथम प्रवेशी डेविड वेडिंघम के साथ चौथे विकेट पर 131 रनों की साझेदारी कर चुके थे।
अंततः शार्दुल ठाकुर (1-101) ने दिन के 29वें ओवर में 360 के योग पर लंच (2-392) से आधा घंटे पहले यह भागीदारी तोड़ी, जब भारत के खिलाफ अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने वाले एल्गर को विकेट के पीछे राहुल ने पकड़ा। लेकिन कद में 2.06 मीटर लम्बे यानसन ने अपने आक्रामक तेवर जारी रखे। उन्होंने जेराल्ड कोट्जी (19 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सहित अन्य पुछल्ले साथियों के साथ मिलकर दल को 400 के पार पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह (4-69) ने रबाडा और बर्गर को लौटाकर मेजबान पारी खत्म की और यानसन नाबाद लौटे। कप्तान तेम्बा बवूमा चोट के चलते बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
RAW EMOTION 😤
Nandre Burger with another wicket to his name. Siraj is sent packing after he tickled one to Verreynne 1☝
🇮🇳 India are 121/9 after 31.5 overs
One more wicket to GO! #WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/FjIIhFQd3S
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 28, 2023
नांद्र बर्गर ने पदार्पण टेस्ट को बनाया यादगार
जहां तक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सवाल है तो पहली पारी में कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ी थी। लेकिन पहला टेस्ट खेल रहे नांद्रे बर्गर की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। पहली पारी में 50 पर तीन विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने मैच में 88 रन देकर सात शिकार किए और अपने पदार्पण टेस्ट को यादगार बना दिया।