मुंबई टेस्ट : टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, नम मैदान के चलते देर से शुरू हुआ खेल
मुंबई, 3 दिसंबर। कानपुर टेस्ट में निश्चित जीत से वंचित रह गई टीम इंडिया ने शुक्रवार से यहां वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रारंभ दूसरे व अंतिम टेस्ट में सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी।
पहले दिन 78 ओवरों का खेल कराने का निर्णय
हालांकि मुंबई में बारिश और गीले मैदान के चलते खेल विलंब से प्रारंभ हो सका। अंपायरों ने पूर्वाह्न में दो बार पिच का निरीक्षण किया, जिसके बाद खेल मध्याह्न 12 बजे से शुरू करने का निर्णय लिया। इस क्रम में समय बचाने के लिए दोनों टीमों ने पहले ही लंच ले लिया और पहले दिन सिर्फ दो सत्रों में 78 ओवरों का खेल कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पहला सत्र मध्याह्न 12 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक और फिर चाय के बाद अपराह्न तीन बजे से शाम 5.30 तक खेल निर्धारित किया गया।
कोहली की वापसी, भारतीय एकादश में तीन बदलाव
नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी के बीच इस टेस्ट में भारतीय एकादश तीन बदलाव के साथ उतरी। चोटिल खिलाड़ियों – ईशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और कानपुर टेस्ट में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे की जगह जयंत यादव, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने ली।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से बताया गया कि कानपुर टेस्ट में फील्डिंग के दौरान इशांत की अंगुलियों में चोट लग गई थी। वहीं जडेजा के दाएं बाजू में सूजन है और उनका स्कैन होगा। उन्हें आराम की सलाह दी गई है। यह चोट भी उन्हें कानपुर टेस्ट के दौरान लगी थी। उप कप्तान रहाणे को बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। तीनों इस टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।
कीवी कप्तान विलियम्सन भी चोटिल, लाथम कर रहे कप्तानी
उधर न्यूजीलैंड टीम को भी आघात लगा, जब कप्तान केन विलियम्सन बाएं हाथ की कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए। उनकी जगह डेरिल मिचेल एकादश में शामिल किए गए जबकि उप कप्तान टॉम लाथम को दल की बागडोर सौंपी गई।