आईसीसी टी20 रैंकिंग : टीम इंडिया 6 वर्षों बाद शिखर पर पहुंची, इंग्लैंड मामूली अंतर से पिछड़ा
दुबई, 21 फरवरी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 3-0 से अपने नाम करने के साथ ही आईसीसी टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड को पछाड़ते हुए शीर्ष पर जा पहुंची है। छह वर्षों में यह पहला अवसर है, जब भारतीय टीम ने फटाफट क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दूसरे से पांचवें स्थान पर हैं।
हालांकि शीर्ष पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मामूली बढ़त है। 39 मैचों की अवधि वाले मौजूदा रैंकिंग चक्र में भारत और इंग्लैंड के पास बराबर 269 रेटिंग अंक हैं। हालांकि भारत अधिक अंक (इंग्लैंड के 10,474 के मुकाबले 10,484) के आधार पर आंशिक रूप से आगे है।
श्रीलंका के घरेलू खिलाफ सीरीज से अपनी बढ़त मजबूत कर सकता है भारत
भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के दौरान इंग्लैंड पर अपनी बढ़त बढ़ाने का मौका है। वहीं इंग्लैंड का अगला टी20 कार्यक्रम गर्मियों में भारत के खिलाफ है।
श्रीलंका पर 4-1 से जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर
उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका पर 4-1 से सीरीज जीत के बावजूद छठे स्थान पर बरकरार है जबकि वेस्टइंडीज टीम भारत से हार के बावजूद सातवें नंबर पर है। नवीनतम रैंकिंग में अफगानिस्तान आठवें स्थान पर रहा। श्रीलंका और बांग्लादेश संयुक्त रूप से नौवीं पोजीशन पर हैं।
Taking over the mantle from two of India's most successful Test skippers 👊
Big shoes to fill for Rohit Sharma 🏏
How successful will he be? 🤔 pic.twitter.com/51ALfmuQMl
— ICC (@ICC) February 21, 2022
रोहित शर्मा के नाम क्लीन स्वीप की हैट्रिक का अनूठा रिकॉर्ड
दिलचस्प तथ्य यह है कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार की रात कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में प्रभावी जीत के साथ ही सीमित ओवरों की लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल कर अनूठा रिकॉर्ड बना दिया है। इसके पूर्व रोहित एंड कम्पनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिनी सीरीज 3-0 से जीती थी और उसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी घरेलू टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।