टीम इंडिया अब एक दिनी रैंकिंग में भी टॉप पर, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप में रोहित व शुभमन के शतकीय प्रहार
इंदौर, 24 जनवरी। विजय रथ पर सवार टीम इंडिया को यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा (101 रन, 85 गेंद, छह छक्के, नौ चौके) और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल (112 रन, 78 गेंद, पांच छक्के, 13 चौके) के शतकीय प्रहारों का सहारा मिला। परिणामस्वरूप मेजबानों ने तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 90 रनों की बड़ी जीत से न सिर्फ मेहमानों का क्लीन स्वीप (3-0) किया वरन टी20 के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया।
𝗡𝗨𝗠𝗕𝗘𝗥 1️⃣ 𝗜𝗡 𝗢𝗗𝗜𝘀!
Congratulations #TeamIndia 👏👏 pic.twitter.com/pjzuPZ4ENt
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
रोहित व गिल के बीच 212 रनों की साझेदारी से 385 रनों तक पहुंचा भारत
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने तीन वर्षों बाद शतक का सूखा खत्म करने वाले रोहित और चार पारियों में तीसरा सैकड़ा ठोकने वाले गिल के बीच पहले विकेट के लिए 157 गेंदों पर हुई 212 रनों की साझेदारी की मदद से नौ विकेट पर 385 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया।
Captain @ImRo45 collects the trophy as #TeamIndia clinch the #INDvNZ ODI series 3⃣-0️⃣ 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/5D5lO6AryG
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
डेवोन कॉनवे का शतकीय प्रयास निर्रथक, कीवी 295 पर सीमित
जवाब में शार्दुल ठाकुर (3-45) व कुलदीप यादव (3-62) सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी टीम ओपनर डेवोन कॉनवे के शतकीय प्रयास (138 रन, 100 गेंद, आठ छक्के, 12 चौके) के बावजूद 41.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 295 रनों तक पहुंच सकी। दिलचस्प तो यह रहा कि भारत ने सीरीज के अपने दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों – मो.शमी और मो. सिराज को इस मैच में विश्राम दिया था। उनकी जगह युजवेंद्र चहल (2-43) और उमरान मलिक को उतारा गया था।
टी20 रैंकिंग में भारत पहले से ही शीर्ष पर काबिज
न्यूजीलैंड की बात करें तो रायपुर में दूसरा एक दिनी गंवाने के साथ ही उससे विश्व नंबर एक रैंकिंग छिन गई थी और इंग्लैंड शीर्ष पर जा पहुंचा था जबकि भारत ने एक पायदान की पदोन्नति से तीसरे स्थान पर चढ़ गया था। लेकिन आज की जीत से रोहित एंड कम्पनी अंग्रेजों को पीछे छोड़ खुद शिखर पर पहुंच गई, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पहले से ही टॉप पर है।
अब टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग पर रोहित एंड कम्पनी की निगाहें
दिलचस्प यह है कि अब भारत के पास तीनों प्रारूपों में नंबर एक बनने का अवसर है। टीम इंडिया वर्तमान में टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। 126 अंकों के साथ टेस्ट में नंबर एक पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 11 अंकों से आगे हैं। दोनों टीमें नौ फरवरी से भारत में बहुप्रतीक्षित 4 टेस्ट मैचों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ेंगी। इस दौरान भारत के पास टेस्ट में भी नंबर वन बनने का मौका रहेगा।
रोहित ने 30वें सैकड़े से 3 वर्षों बाद खत्म किया शतकीय सूखा
अंतिम मुकाबले की बात करें तो रोहित और शुभमन की विस्फोटक बल्लेबाजी कीवी गेंदबाजों के सिर चढ़ कर बोली। शुभमन के साथ द्विशतकीय भागीदारी के दौरान रोहित ने 42वें अंतरराष्ट्रीय और 30वें एक दिनी शतकीय प्रहार से तीन वर्षों बाद शतक का सूखा खत्म किया। 35 वर्षीय मुंबइया बल्लेबाज ने अंतिम बार 19 जनवरी, 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे में 128 रनों की पारी खेली थी। रोहित ने इसके साथ ही रिकी पोंटिंग (30 एक दिनी शतक) की बराबरी कर ली है जबकि सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में हमवतन सचिन तेंदुलकर (49) व विराट कोहली (46) के बाद तीसरे नंबर पर जा पहुंचे हैं।
3⃣6⃣0⃣ runs in three matches 🙌@ShubmanGill becomes the Player of the Series for his sensational performance with the bat, including a double-hundred in the #INDvNZ ODI series👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/77HJHLgJoL
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
गिल ने बाबर आजम के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की
दूसरी ओर फजिल्का (पंजाब) के 23 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल भी कम नहीं थे। ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ गिल ने तीन मैचों की सीरीज में 360 रन बनाकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बाबर ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में लगातार तीन शतक जड़ते हुए 360 रन ठोके थे। इस प्रकार देखें तो बाबर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से एक रन दूर रह गए। फिलहाल एक दिनी करिअर का चौथा शतक जड़ने वाले गिल का चार पारियों में यह तीसरा शतक था। श्रीलाका के खिलाफ अंतिम वनडे (तिरुवनंतपुरम) में 116 रन बनाने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच (हैदराबाद) में 208 रन ठोके थे।
पंड्या ने भी ठोका पचासा, जैकब डफी के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
रोहित और गिल के बाद हार्दिक पंड्या ने भी खुलकर हाथ दिखाए और उनके त्वरित पचासे (54 रन, 38 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) से भारत 385 रनों तक जा पहुंचा। टीम का स्कोरिंग रेट लगभग आठ रन प्रति ओवर रहा। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनेर ने तीन-तीन विकेट लिए। लेकिन डफी ने तीन विकेट लेने के लिए 100 रन खर्च किए और यह अनचाहा रिकार्ड बनाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। दूसरे शब्दों में कहें तो इसके पहले वनडे इतिहास में किसी गेंदबाज ने तीन विकेट के लिए 100 रन खर्च नहीं किए थे।
.@imShard scalped 3️⃣ crucial wickets with the ball when the going got tough and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia registered a 90-run victory in the final #INDvNZ ODI 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/cpKbBMOTll
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
कॉनवे व निकोल्स ने दूसरे विकेट के लिए जोड़े 106 रन
जवाबी काररवाई में कीवी ओपनर फिन एलन (0) को पारी की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड मार दिया। इसके बाद डेवोन कॉनवे ने हेनरी निकोल्स (42 रन, 40 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ 106 रनों की भागीदारी की कुलदीप ने 15वें ओवर में निकोल्स को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी। डेरिल मिचेल (24 रन, 31 गेंद, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट पर भी कॉनवे ने 78 रनों की भागीदारी। लेकिन 26वें ओवर में 184 के स्कोर पर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ शार्दुल ने डबल स्ट्राइक की और लगातार गेंदों पर मिचेल व कप्तान टॉम लाथम (0) को लौटा दिया।
कॉनवे शतक पूरा करने के बाद 230 के योग पर छठे बल्लेबाज के रूप में उमरान के शिकार बने तो उनके बाद माइकल ब्रेसवेल (26 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व मिचेल सैंटनर (34 रन, 29 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) सिर्फ पराजय का अंतर कम कर सके।