चेन्नई टेस्ट : टीम इंडिया ने चौथे दिन लंच के पहले ही बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा, घरेलू मैदान पर अश्विन का जलवा
चेन्नई, 22 सितम्बर। बांग्लादेश पर 515 रनों के दुसाध्य लक्ष्य का गहरा दबाव झोंकने के बाद टीम इंडिया को उम्मीदों के अनुरूप चौथे दिन तनिक भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उसने लंच के पहले ही 280 रनों की धमाकेदार जीत के साथ दो टेस्ट मैचों सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
Ravichandran Ashwin’s six-wicket haul leads India to an emphatic win in Chennai 🤩#WTC25 | #INDvBAN ➡️ https://t.co/akLigwiJZ7 pic.twitter.com/DPVxiLjNkW
— ICC (@ICC) September 22, 2024
‘प्लेयर ऑफ द मैच‘ अश्विन ने दूसरी पारी में झटके 6 विकेट
दरअसल, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय जीत के असल हीरो 38 वर्षीय लोकल ब्वॉय यानी अश्विन रविचंद्रन साबित हुए, जिन्होंने पहली पारी में मेजबानों की लड़खड़ाती नैया को दमदार शतकीय प्रहार से मजबूती प्रदान की थी और फिर शनिवार को अंतिम सत्र में अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से तीन बांग्लादेशी विकेट निकालकर आगम का संकेत दे दिया था। आज बिल्कुल वैसी ही स्थिति दिखी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अश्विन ने 88 रनों की कीमत पर छह विकेट लेकर अपना काम कर दिखाया।
A game-changing TON 💯 & 6⃣ Wickets! 👌 👌
For his brilliant all-round show on his home ground, R Ashwin bags the Player of the Match award 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #TeamIndia | #INDvBAN | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Nj2yeCzkm8
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
अश्विन को मिला जडेजा का साथ, मेहमानों की दूसरी पारी 234 पर सिमटी
अश्विन को हरफनमौला रवींद्र जडेजा (3-58) का भी भरपूर सहयोग मिला और दोनों गेंदबाजों ने 24.5 ओवरों में सिर्फ 76 रनों की वृद्धि पर बचे छठ विकेट निकालकर बांग्लादेशी पारी 234 रनों पर समेट दी, जो चौथे दिन 4-158 से आगे बढ़ी थी। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह सहित अन्य गेंदबाजों के सहारे बांग्लादेश को 149 रनों पर समेटने के साथ 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। रोहित एंड कम्पनी ने तीसरे दिन शुभमन गिल व ऋषभ पंत के आक्रामक शतकीय प्रहारों से अपनी दूसरी पारी 4-287 पर पारी घोषित कर मेहमानों को 515 रनों का दुरूह लक्ष्य दिया था।
Fantastic start for Team India in this year's red-ball season! Absolutely loved watching @ashwinravi99’s calculated knock in the first innings and his match-winning spell in the second. 🤩 @ShubmanGill and @imjadeja were brilliant with the bat and special shoutouts to… pic.twitter.com/9UDLhXDBoV
— Jay Shah (@JayShah) September 22, 2024
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो का एकल संघर्ष नाकाफी
सच पूछें तो बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (82 रन, 127 गेंद, 175 मिनट, तीन छक्के, आठ चौके) का एकल प्रतिरोध नाकाफी साबित हुआ। उन्होंने पिछली शाम के अपने निजी स्कोर 51 से शाकिब अल हसन के साथ पारी आगे बढ़ाई, जो कल पांच रनों पर खेल रहे थे। अश्विन ने दिन के 14वें ओवर में 48 रनों की यह भागीदारी तोड़ने के साथ गेट खोला, जब शाकिब (25 रन, 56 गेंद, तीन चौके) बैकवर्ड शॉर्ट लेग में यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे।
उधर जडेजा ने लिटन दास (1) को निबटाया तो अश्विन ने मेहदी हसन मिराज (8) को चलता किया (7-222)। इसी स्कोर पर जडेजा ने नजमुल की साहसिक पारी को विराम दिया। इन्हीं दो गेंदबाजों ने बचे दो बल्लेबाजों को जल्द ही लौटाकर उस बांग्लादेश को मायूस कर दिया, जो पिछले ही दिनों पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में 2-0 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतकर उत्साह से लबरेज था।
लगातार 6 टेस्ट जीतकर भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारत ने इस जीत के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, रोहित एंड कम्पनी ने किसी भी टीम के खिलाफ पहली बार लगातार छह टेस्ट मैच जीते हैं। सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट कानपुर में 27 सितम्बर से खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारत ने अपने होम सीजन की भी जोरदार शुरुआत की है। इस श्रृंखला के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीम के बीच एकबार फिर प्रतिष्ठा की लड़ाई देखने को मिलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से ये दौरा भारत के लिए बेहद अहम होगा।