तिलक व संजू के विस्फोटक शतकों से टीम इंडिया ने रचा इतिहास, कीर्तिमानों की झड़ी के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीती टी20 सीरीज
जोहानेसबर्ग, 16 नवम्बर। देव दीपावली के अवसर पर शुक्रवार की रात भारत के विभिन्न शहरों में जहां दीपों की जगमगाहट के साथ आतिशबाजी की धूम रही तो इधर वांडरर्स स्टेडियम तिलक वर्मा व संजू सैमसन की विस्फोटक बल्लेबाजी से गुंजायमान हो उठा और सूर्यकुमार यादव की अगुआई में उतरी टीम इंडिया ने कीर्तिमानों की झड़ी के बीच इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!
Congratulations to #TeamIndia on winning the #SAvIND T20I series -
Scorecard – https://t.co/b22K7t9imj pic.twitter.com/oiprSZ8aI2
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
एक कैलेंडर वर्ष में 3 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने संजू
सच पूछें तो तिरुवनंतपुरमवासी संजू सैमसन (नाबाद 109 रन, 56 गेंद, नौ छक्के, छह चौके) व 22 वर्षीय हैदराबादी तिलक (नाबाद 120 रन, 47 गेंद, 10 छक्के, नौ चौके) ने अपने तूफानी शतकीय प्रहारों से चौथे व अंतिम मुकाबले को मजाक बनाकर रख दिया। इस क्रम में 30 वर्षीय संजू जहां एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी20 शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने वहीं तिलक ने लगातार दो शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले वामहस्त बल्लेबाज का श्रेय पाया।
तिलक व संजू के बीच सिर्फ 93 गेंदों पर 210 रनों की रिकॉर्ड भागीदारी
तिलक-संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंदों पर हुई 210 रनों की रिकॉर्ड भागीदारी से भारत ने एक विकेट पर ही 283 रनों का गगनचुंबी स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच मुकाबले में पहली बार किसी विकेट पर 200 रनों से ज्यादा की भागीदारी देखने को मिली। यह भारतीय टीम का घर के बाहर टी20 में सबसे बड़ा स्कोर था। साथ ही दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर था।
4 innings
280 runsTwo outstanding to T20I Hundreds
Tilak Varma is named the Player of the Series
Scorecard – https://t.co/b22K7t9imj#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/JoEED4Z3Ij
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
रनों के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत
जवाब में अर्शदीप सिंह (3-20) की अगुआई में मारक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम 18.2 ओवरों में सिर्फ 148 रनों तक पहुंच सकी और 135 रनों की हार गले लगा बैठी। यह रनों के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 14 दिसम्बर, 2023 को इसी मैदान पर उसे 106 रनों से हराया था।
दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष 4 बल्लेबाज 10 के योग पर लौट गए थे
दक्षिण अफ्रीकी पारी की बात करें तो अर्शदीप एंड कम्पनी ने तीन ओवरों में 10 रनों के ही योग पर चार बल्लेबाजों को लौटाकर मेजबानों को हदसा दिया। सर्वोच्च स्कोरर ट्रिस्टन स्टब्स (43 रन, 29 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व डेविड मिलर (36 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने इसके बाद 86 रनों की भागीदारी अवश्य की, जो पांचवें विकेट पर दक्षिण अफ्रीका का नया रिकॉर्ड था।
A 135-run victory in Johannesburg! #TeamIndia seal the T20I series -
Ramandeep Singh with the final wicket as South Africa are all out for 148.
Scorecard – https://t.co/b22K7t9imj#SAvIND pic.twitter.com/AF0i08T99Y
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
लेकिन पहाड़ सरीखे लक्ष्य के सामने यह पर्याप्त नहीं था। वरुण चक्रवर्ती (2-42) ने 12वें ओवर में यह भागीदारी तोड़ी तो फिर मार्को येन्सन (नाबाद 29 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की कोशिशों के बावजूद मेजबान पारी ज्यादा दूर नहीं जा सकी। अक्षर पटेल ने भी दो सफलताएं अर्जित कीं जबकि हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने आपस में तीन विकेट बांटे।
सैमसन व अभिषेक ने पहले विकेट पर जोड़े 73 रन
इसके पूर्व पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। संजू और अभिषेक शर्मा (36 रन, 18 गेंद, चार छक्के, दो चौके) ने 35 गेंदों पर 73 रनों की तेज भागीदारी की। इसके बाद संजू ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौकों व छक्कों की झड़ी के बीच मेजबान गेंदबाजों के धुर्रे उड़ा डाले।
बांग्लादेश के खिलाफ गत 12 अक्टूबर को घरेलू सीरीज के अंतिम मैच (हैदराबाद) के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मैच (डरबन) में भी सैकड़ा जड़ चुके सैमसन ने जहां 51 गेंदों पर शतक पूरा किया वहीं पिछले मैच (सेंचुरियन) में भी विस्फोटक सैकड़ा ठोकने वाले ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तिलक ने सिर्फ 41 गेंदों पर शतक पूरा किया।
देखा जाए तो टी20 इतिहास में पहली बार ICC फुल नेशन मेंबर टीमों के बीच में किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने एक साथ शतक जमाए। वहीं ओवरऑल इस फॉर्मेट में ऐसा तीसरी बार हुआ है। वहीं भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले दो अक्टूबर, 2022 को उसने तीन विकेट पर 237 रन बनाए थे। वैसे भारत का सर्वोच्च टी20 स्कोर 6-297 है, जो उसने इसी वर्ष हैदराबाद में गत 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था