1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. टीम इंडिया ने राजकोट में रचा इतिहास, इंग्लैंड को 434 रनों से रौंदा, रनों के लिहाज से दर्ज की सबसे बड़ी जीत
टीम इंडिया ने राजकोट में रचा इतिहास, इंग्लैंड को 434 रनों से रौंदा, रनों के लिहाज से दर्ज की सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने राजकोट में रचा इतिहास, इंग्लैंड को 434 रनों से रौंदा, रनों के लिहाज से दर्ज की सबसे बड़ी जीत

0
Social Share

राजकोट, 18 फरवरी। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम में रविवार को समग्र क्रिकेट का प्रभावशाली नजारा प्रस्तुत करते हुए भारतीय टेस्ट इतिहास में नया अध्याय लिखा और तीसरे टेस्ट में चौथे ही दिन इंग्लैंड को 434 रनों से रौंदते हुए रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पांच मैचों की सीरीज में अब 2-1 से आगे निकल चुके भारत के नाम इसके पूर्व सबसे बड़ी 372 रनों की जीत थी, जो उसने दिसम्बर, 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में हासिल की थी।

रिकॉर्ड छक्कों के बीच यशस्वी ने ठोका लगातार दूसरा दोहरा शतक

दरअसल, तीसरे दिन सैकड़ा जड़ने के बाद पीठ में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट होने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल आज फिर उतरे और रिकॉर्डतोड़ छक्कों के बीच उनके लगातार दूसरे दोहरे टेस्ट शतक (नाबाद 214 रन, 236 गेंद, 397 मिनट, 12 छक्के, 14 चौके) की मदद से भारत ने जब चाय के तनिक पहले अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर ही 430 रनों तक पहुंचाकर घोषित की तो इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का पहाड़ खड़ा हो चुका था।

जडेजा एंड कम्पनी के सामने मेहमानों की दूसरी पारी 122 रनों पर ध्वस्त

अंततः दुरुह लक्ष्य का पीछा करने की नौबत आई तो वामहस्त स्पिनर रवींद्र जडेजा (5-41) व कुलदीप यादव (2-19) सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों के सामने अंग्रेज बल्लेबाज लाचार नजर आए और चौथे दिन खेल समाप्ति से तनिक पूर्व 39.4 ओवरों में सिर्फ 122 रनों पर मेहमान टीम बिखर गई।

इंग्लैंड के 9 बल्लेबाज 91 रनों पर लौट चुके थे

चाय तक 18 पर दो विकेट गंवा चुके इंग्लैंड के कुल पांच बल्लेबाज दहाई में पहुंच सके और इनमें 10वें क्रम पर उतरे मार्क वुड (33 रन, 15 गेंद, एक छक्का, छह चौका) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए, जिनके प्रयासों से टीम 100 के पार पहुंच सकी अन्यथा 91 पर नौ बल्लेबाज लौट चुके थे। पहली पारी में शतक (112) जड़ने के बाद मैच में 92 रन खर्च कर सात विकेट निकालने वाले जडेजा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

सीरीज के लगातार तीसरे टेस्ट में चौथे ही दिन फैसला हो गया

सर्वाधिक दिलचस्प तथ्य यह रहा कि हैदराबाद और विशाखापत्तनम की भांति तीसरा टेस्ट भी चौथे ही दिन फरिया गया। पहले टेस्ट में तो इंग्लैंड ने आधा घंटे के अतिरिक्त समय में जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारत को चौथे दिन के निर्धारित समय में ही जीत मिल गई। टीम इंडिया अब रांची में 23 फरवरी से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के जरिए सीरीज में निर्णायक बढ़त लेने के लिए उतरेगी।

स्कोर कार्ड

पहली पारी में 126 रनों की अहम बढ़त लेने वाले भारत की दूसरी पारी की बात करें तो शुभमन गिल (91 रन, 151 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व कुलदीप यादव (27 रन, 91 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने पिछली शाम के स्कोर दो विकेट पर 196 रनों से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि पिछली शाम के निजी स्कोर में 26 रन जोड़ने के बाद शुभमन लगातार दूसरे शतक से नौ रनों के फासले पर रन आउट हो गए। वहीं कुलदीप को रेहान अहमद ने रूट से कैच करा दिया (4-258)।

यशस्वी व सरफराज के बीच 158 गेंदों पर 172 रनों की भागीदारी

लेकिन 104 रनों के निजी स्कोर पर दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरे यशस्वी ने प्रथम प्रवेशी सरफराज खान (नाबाद 68 रन, 72 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) संग मिलकर चौकों और छक्कों की ऐसी आंधी उड़ाई कि अंग्रेज गेंदबाजों के होश उड़ गए। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 158 गेंदों पर अटूट 172 रनों की भागीदारी कर दी और पारी घोषित होने तक दल को 430 रनों तक पहुंचा दिया।

12 छक्के जड़ने वाले जायसवाल की अगुआई में भारत ने बनाए कई रिकॉर्ड

जायसवाल ने अपनी तूफानी पारी में 12 छक्के जड़ने के साथ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम की बराबरी की और भारत की ओर से नया रिकॉर्ड बनाया। इसके पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू ने एक पारी में आठ छक्के जड़े थे। इसी क्रम में यशस्वी पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनके पहले तीनों शतक 150 से ऊपर (171, 209 व नाबाद 214) रहे। वहीं सरफराज चौथे भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code