
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की सलाह – ‘रोड शो की जरूरत नहीं, जिंदगियां उससे अधिक अहम’
मुंबई, 5 जून। आईपीएल चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सम्मान समारोह के दौरान बुधवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए हादसे से आहत टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने ऐसे अवसरों पर रोड शो से बचने की सलाह दी है क्योंकि रोड शो से कहीं अहम लोगों की जिंदगी है। उल्लेखनीय है कि प्रशंसकों की अत्यधिक भीड़ के बीच मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 56 लोग घायल हो गए थे।
‘टी20 विश्व कप 2007 जीतने के बाद भी मैं रोड शो के खिलाफ था’
भारतीय क्रिकेट टीम की गुरुवार को इंग्लैंड दौरे पर रवानगी से पहले गंभीर ने यहां कहा, ‘मैं कभी भी इस बात का समर्थक नहीं रहा कि हमें रोडशो करने चाहिए। जब मैं खेलता था, तब भी मैंने 2007 टी20 विश्व कप जीतने के बाद यही बात कही थी कि हमें रोडशो नहीं करने चाहिए। मुझे लगता है कि लोगों की जान इससे कहीं ज़्यादा अहम है। मैं आगे भी यही कहता रहूंगा कि भविष्य में हमें इस तरह के रोडशो से बचना चाहिए और यदि करना ही है, तो स्टेडियम में बंद वातावरण में करना चाहिए।’
‘यदि हम रोड शो के लिए तैयार नहीं थे तो हमें ऐसा करना ही नहीं चाहिए’
गंभीर ने कहा, ‘कल जो कुछ हुआ, वह बेहद दुखद है। मेरा दिल उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं आशा करता हूं कि भविष्य में ऐसा कुछ दोबारा न हो क्योंकि हम सब जिम्मेदार नागरिक हैं और हमें इसका ध्यान रखना चाहिए। यदि हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो हमें ऐसा करना ही नहीं चाहिए था। बात इतनी सीधी है। मुझे पता है कि फैंस उत्साहित होते हैं, हम सब होते हैं, लेकिन जो कल हुआ, उसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती।‘
‘यदि हम भीड़ को संभाल नहीं सकते, तो बेहतर है कि ऐसे जश्न न करें’
उन्होंने कहा, ‘जब मैं खिलाड़ी था, तब भी मैं रोडशो में विश्वास नहीं रखता था। आज भी नहीं रखता और भविष्य में भी नहीं रखूंगा। जीतना महत्वपूर्ण है, जश्न भी महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है किसी इंसान की जान। अगर हम भीड़ को सही ढंग से संभाल नहीं सकते, तो बेहतर है कि हम ऐसे जश्न न करें।‘
उल्लेखनीय है कि हादसे के बाद RCB ने एक बयान जारी कर कहा कि वह मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा और घायलों की मदद के लिए ‘RCB केयर फंड’ की स्थापना करेगा। वहीं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने भी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। कर्नाटक सरकार ने भी प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।