एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित : केएल राहुल, श्रेयस अय्यर की वापसी, तिलक वर्मा को पहली बार एक दिनी में मौका
नई दिल्ली, 21 अगस्त। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की क्रमशः जांघ और पीठ की चोट से उबरने के बाद सोमवार को यहां एशिया कप एक दिनी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए घोषित भारतीय टीम में वापसी हुई है। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर द्वारा घोषित 17 सदस्यीय टीम में वामहस्त बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी पहली बार एक दिनी टीम में मौका प्रदान किया गया है।
बुमराह व प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मो. शमी की भी वापसी
वहीं पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद आयरलैंड में चल रही टी20 सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में जगह पाने में सफल रहे। इसी क्रम में वेस्टइंडीज दौरे के वक्त आराम करने वाले मोहम्मद शमी ने भी वापसी की है जबकि मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर तेज आक्रमण की लाइनअप पूरी करेंगे।
Here's the Rohit Sharma-led team for the upcoming #AsiaCup2023 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/TdSyyChB0b
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
चीफ कोच अगरकर बोले – तिलक प्रतिभाशाली खिलाड़ी, उसमें काफी संभावनाएं
अगरकर ने मीडिया से बातचीत में तिलक के चयन के बारे में कहा, ‘वेस्टइंडीज दौरे पर हमने तिलक में प्रदर्शन के साथ मनोदशा के मामले में कुछ वास्तविक संभावनाएं देखीं और इससे हमें उसे टीम के साथ रखने का मौका मिला। वामहस्त खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली प्रतीत होता है और उसे कुछ और अनुभव दिलाने की जरूरत है। सौभाग्य से हम यहां 17 की टीम चुन सकते हैं। विश्व कप में यह संख्या 15 रह जाएगी। समय आने पर हम यह निर्णय लेंगे। फिलहाल यहां कम से कम कोच और कप्तान को टीम में उसे शामिल करने का मौका मिला है।’
युजवेंद्र चहल बाहर, दल में कोई ऑफ स्पिनर नहीं
इस बीच अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया जबकि कुलदीप यादव को एकमात्र कलाई के स्पिनर के रूप में प्राथमिकता दी गई। साथ ही रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो फिंगर स्पिनिंग ऑलराउंडरों को भी चुना गया। टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है।
कप्तान रोहित ने चहल को बाहर करने की बताई वजह
भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमने एक ऑफस्पिनर, अश्विन और वॉशी (वाशिंगटन सुंदर) के बारे में भी सोचा था, लेकिन अभी आप देख रहे हैं कि चहल को बाहर होना पड़ा क्योंकि हम केवल 17 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे।’
अश्विन, चहल या सुंदर के लिए दरवाजे बंद नहीं
रोहित ने कहा, ‘एक ही रास्ता था कि किसी सीमर की कीमत पर हम चहल को चुन सकते थे। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि अगले दो महीनों में सीमर बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। उनमें से कुछ लंबे समय के बाद वापस आ रहे हैं, इसलिए हम उन्हें अच्छी तरह से देखना चाहते थे कि वे अपने प्रदर्शन से क्या कुछ दे सकते हैं। वैसे, किसी के लिए भी कोई दरवाजे बंद नहीं हैं। कोई भी किसी भी समय आ सकता है। अगर हमें लगता है कि हमें विश्व के लिए चहल की जरूरत है कप, हम देखेंगे कि हम उसे कैसे दबा सकते हैं, वॉशी या अश्विन के लिए भी यही बात लागू होती है।’
ईशान किशन दूसरे विकेटकीपर की हैसियत से टीम में रहेंगे
ईशान किशन को राहुल के बाद टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन की जगह चुना गया जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज को रिजर्व ओपनर के रूप में चुना गया। हालांकि, सैमसन एक बैकअप खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका की यात्रा करेंगे।
बल्लेबाजी क्रम में लचीलेपन पर रोहित ने कहा, ‘आप एक ही स्थिति में बल्लेबाजी करने वाले एक खिलाड़ी के साथ अटके नहीं रहना चाहते। आप कुछ निश्चित स्थानों पर खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना चाहते हैं। सभी सात-आठ स्थान किसी के लिए भी खुले हैं, हम इतने वर्षों से यही संदेश भेज रहे हैं।’
इन्हीं 18 खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द होगा विश्व कप टीम का चयन – अगरकर
अगरकर ने कहा, ‘हमने इन 18 लोगों को चुना है। इन्हीं खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द विश्व कप टीम का भी चयन होगा। कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट से वापसी कर रहे हैं। उम्मीद है कि उनके साथ सब कुछ अच्छा होगा। उनके पास अब एशिया कप में कुछ गेम हैं। बेंगलुरु में एक छोटा शिविर है, जिसके बाद हम विश्व कप टीम की घोषणा करेंगे, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि विश्व कप टीम का चयन इन्हीं खिलाड़ियों के बीच से होगा।’
जहां तक राहुल और श्रेयस का सवाल है तो दोनों ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पुनर्वास के दौरान कई सप्ताह बिताए थे और अपने चयन से पहले के दिनों में मैच-सिमुलेशन अभ्यास में भाग लिया था। राहुल ने आईपीएल 2023 के दौरान घायल होने के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है जबकि श्रेयस मार्च में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद से एक्शन से बाहर हैं।
राहुल की फिटनेस पर अब भी सवालिया निशान
अगरकर ने कहा कि श्रेयस पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन राहुल पर अब भी सवालिया निशान बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘दोनों लंबे समय से गंभीर चोटों से उबर रहे हैं। श्रेयस को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है। राहुल की मूल चोट नहीं है, लेकिन एक छोटी सी चोट है, जिसके कारण संजू यात्रा कर रहे हैं। हमें किसी स्तर पर फिजियो से रिपोर्ट मिलेगी, लेकिन हम सभी उम्मीद करते हैं कि वह फिट हो जाएंगे। यदि शुरुआत में नहीं, तो दूसरे या तीसरे गेम तक, लेकिन वह ट्रैक पर हैं। श्रेयस फिट हो गए हैं, जो हमारे लिए अच्छी खबर है।’
उल्लेखनीय है कि एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से 30 अगस्त से खेला जाएगा। पाकिस्तान पहले मैच में नेपाल की मेजबानी करेगा। भारत दो सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा। संजू सैमसन स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे।