टाटा संस ने इल्कर आयसी को सौंपी एअर इंडिया की कमान, बनाया नया सीईओ और एमडी
मुंबई, 14 फरवरी। टाटा संस ने सोमवार को इल्कर आयसी को एअर इंडिया का नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) और प्रबंधन निदेशक (एमडी) नियुक्त कर दिया। इसके पूर्व एअर इंडिया के बोर्ड की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन भी इस बोर्ड बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए। बोर्ड ने उचित विचार-विमर्श के बाद एअर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में इल्कर आयसी की नियुक्ति को मंजूरी दी। अब आयसी के नाम को मंजूरी के लिए रेगुलेटर के पास भेजा जाएगा।
तुर्की एयरलाइंस के चेयरमैन रह चुके हैं आयसी
तुर्की एयरलाइंस के चेयरमैन रहे 51 वर्षीय इल्कर आयसी ने 1994 में तुर्की की बिल्केंट यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की पढ़ाई की है। 1995 में उन्होंने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक साइंस पर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया था और उसके 1997 में उन्होंने इस्तांबुल की मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस मास्टर प्रोग्राम पूरा किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयसी टर्किश फुटबॉल फेडरेशन, टर्किश एयरलाइंस स्पोर्ट्स क्लब और टीएफएफ स्पोर्टिफ एनोनिम सिरकेटी के बोर्ड मेंबर हैं। साथ ही वह कनाडाई तुर्की बिजनेस काउंसिल और यूएस-तुर्की बिजनेस काउंसिल के सदस्य भी हैं।
गौरतलब है कि गत 27 जनवरी से एअर इंडिया की व्यवस्था टाटा ग्रुप ने संभाल ली है। टाटा ग्रुप की कम्पनी Talace Pvt Ltd ने एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस में पूरी हिस्सेदारी और ग्राउंड हैंडलिंग कम्पनी AISATS में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए सफल बोली लगाई थी। एअर इंडिया को 18,000 करोड़ रुपये में टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है।