अल जवाहिरी की मौत पर भिड़े तालिबान-पाकिस्तान, लेकिन आरोपों से इस्लामाबाद का इनकार
इस्लामाबाद, 29 अगस्त। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने अब पाकिस्तान पर अमेरिकी ड्रोन हमले के लिए एयरस्पेस उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है। तालिबान के रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब ने कहा कि अफगानिस्तान पर ड्रोन हमले के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका को उसका हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने दिया। इससे पहले तालिबान के नेता बिना किसी देश का नाम लिए बिना पड़ोसी मुल्क को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे।
याकूब का यह बयान अमेरिकी दावे के मुताबिक, अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी की मौत के महीनेभर बाद आया है। हालांकि, तालिबानी नेता ने यह भी कहा है कि जवाहिरी की मौत को लेकर जांच चल रही है और अफगानिस्तान अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है। अमेरिका ने खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के प्रमुख अल जवाहिरी को काबुल की एक पनाहगाह पर 31 जुलाई को ड्रोन से मिसाइल गिराकर मार गिराने का दावा किया था। तालिबान ने पहले ऐसे किसी हमले और जवाहिरी के मारे जाने पर कहा था कि उसे जानकारी नहीं है।
- तालिबान के रक्षा मंत्री ने यह कहा
तालिबान के रक्षा मंत्री याकूब ने काबुल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”अमेरिकी ड्रोन ने तब से अफगानिस्तान की क्षेत्रीय संप्रभुता के उल्लंघन में देश के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरना जारी रखा है, इन उल्लंघनों को रोकने के लिए वाशिंगटन और इस्लामाबाद दोनों से आग्रह कर रहा हूं।”
तालिबान के आरोप पर पाकिस्तान ने ऐसे किया पलटवार
तालिबान के आरोप पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने पलटवार करते हुए एक बयान में कहा है कि याकूब द्वारा लगाए सभी आरोपों को गहरी चिंता के साथ नोट किया गया है। असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा, ”किसी भी सबूत के अभाव में, जैसा कि स्वयं अफगान मंत्री ने स्वीकार किया है, इस तरह के अनुमानित आरोप बेहद खेदजनक हैं और जिम्मेदार राजनयिक आचरण के मानदंडों की अवहेलना करते हैं।”