आईपीएल-17 : मोहित के बाद साई सुदर्शन व मिलर की ठोस बल्लेबाजी, गुजरात टाइटंस की सनराइजर्स पर रोमांचक जीत
अहमदाबाद, 31 मार्च। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (3-25) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन (45 रन, 36 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और डेविड मिलर (नाबाद 44 रन, 27 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की ठोस बल्लेबाजी गत उपजेता गुजरात टाइटंस के काम आई, जिसने रविवार को […]