अमित शाह ने त्रिपुरा में कांग्रेस पर कसा तंज – भाजपा के डर से कट्टर दुश्मन लेफ्ट से कांग्रेसी कर रहे इलू-इलू
चांदीपुर (अगरतला), 12 फरवरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि त्रिपुरा आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, माकपा और टिपरा मोथा की ‘तिहरी मुसीबत’ का सामना कर रहा है। यहां उनाकोटी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आमजन से अपील की, “यदि आप इस ‘तिहरी मुसीबत’ से बचना […]
