EC का कथन – महाराष्ट्र चुनाव में VVPAT-EVM में कोई मिसमैच नहीं, विपक्ष ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे
मुंबई, 10 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मंगलवार को जानकारी दी कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में EVM वोटों से वीवीपैट (VVPAT) पर्चियों के मिलान में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। आयोग ने बताया कि गत 23 नवम्बर को काउंटिंग के दिन, हर विधानसभा क्षेत्र के चार बूथों की VVPAT पर्चियों की गिनती की। इस […]