तेलंगाना : जहरीली ताड़ी पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई, लैब टेस्ट में अल्प्राजोलम की पुष्टि
हैदराबाद, 11 जुलाई। तेलंगाना के कुकटपल्ली इलाके में जहरीली ताड़ी पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है जबकि 51 अन्य लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रभावित लोगों ने इसी हफ्ते छह और सात तारीख को कुकटपल्ली और आसपास के इलाकों में मिलावटी ताड़ी का सेवन किया था। […]
