बर्मिंघम टेस्ट : आकाश दीप ने अंग्रेज बल्लेबाजों को दबोचा, टीम इंडिया ने 336 रनों की ऐतिहासिक जीत से बराबर की सीरीज
बर्मिंघम, 6 जुलाई। लीड्स के विपरीत बर्मिंघम में भारतीय गेंदबाज उम्मींदों पर सौ फीसदी खरे उतरे और बिहार के दमदार पेसर आकाश दीप (6-99) ने अपने साथी गेंदबाजों के साथ मिलकर 608 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा कर रहे अंग्रेज बल्लेबाजों को पांचवें व अंतिम दिन विलंबित चाय के पहले ही 271 रनों पर […]
