अमेरिका में ‘सुपर बाउल परेड’ में गोलीबारी में एक की मौत, आठ बच्चों समेत 22 लोग घायल
कंसास सिटी, 12 फरवरी। अमेरिका के कंसास सिटी चीफ्स की ‘सुपर बाउल’ (फुटबॉल चैम्पियनशिप) में जीत के बाद बुधवार को निकाली गई परेड के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 22 लोग घायल हो गए। घायलों में आठ बच्चे भी शामिल हैं। प्राधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी से घबराए प्रशंसक जान बचाने […]