UP में पहचान छिपाकर कथा कहने आये कथावाचक को लोगों ने खदेड़ा, माइक पर मंगवाई माफी
लखनऊ, 13 सितंबर। यूपी के लखीमपुर खीरी के खमरिया कस्बे में पहचान छिपाकर कथा प्रवचन करने आए एक कथा वाचक को ग्रामीणों ने घेर लिया। आरोप है कि कथावाचक मौर्य बिरादरी के हैं। जिन्होंने खुद को ब्राह्मण बताकर व्यास आसन पर बैठकर कथा की। पोल खुली तो कथावाचक काशी के बजाए मैगलगंज क्षेत्र के छिलरिया […]
