पेरिस 2024 ओलम्पिक : समापन समारोह के लिए तैयार स्टेड डी फ्रांस, मनु भाकर व पीआर श्रीजेश होंगे भारतीय ध्वजवाहक
पेरिस, 11 अगस्त। लगभग तीन सप्ताह तक उत्साह और रोमांच से भरपूर मैदानी जंग के बाद दुनियाभर के शीर्ष खिलाड़ियों की विदाई की बेला आ गई है। इस क्रम में स्टेड डी फ्रांस आज रात (भारतीय समयानासुर रविवार, मध्यरात्रि बाद 12.30 बजे) पेरिस 2024 के समापन समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है। खेलों के […]