गुवाहाटी टेस्ट : यान्सेन के सामने भारतीय बल्लेबाजों का समर्पण, क्लीन स्वीप की दक्षिण अफ्रीकी उम्मीदें प्रबल
गुवाहाटी, 24 नवम्बर। देश के नए टेस्ट केंद्र यानी बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की जिस पिच पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज 489 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हो गए थे, वहीं घरेलू बल्लेबाजों ने विपक्षी पेसर मार्को यान्सेन (6-48) व ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर (3-64) के सामने समर्पण कर दिया और टीम इंडिया की पहली […]
