एशियाई पैरा खेल : शीतल देवी व राकेश कुमार ने मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी के जरिए देश को दिलाया 18वां स्वर्ण
हांगझू, 26 अक्टूबर। भारतीय खिलाड़ियों ने यहां चतुर्थ एशियाई पैरा खेलों में पांचवें दिन भी अब पदक बटोरो अभियान जारी रखा। इस क्रम में शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा के जरिए 18वें स्वर्ण पदक पर भारत का नाम लिखाने के साथ दिन का समापन किया। 🥇 A golden triumph […]