टोरेंट ग्रुप के यूएनएम फाउंडेशन ने अहमदाबाद में ऐतिहासिक सरदार बाग का नवीनीकरण किया; प्रतिति पहल के तहत शहर में ११ वां सार्वजनिक उद्यान तैयार किया गया
अहमदाबाद: टोरेंट समूह की धर्मार्थ शाखा, यूएनएम फाउंडेशन ने रविवार को अपनी प्रतिति पहल के तहत विकसित और प्रबंधित नवनिर्मित सरदार बाग को अहमदाबाद के नागरिकों को समर्पित किया। गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद और भारत सरकार के माननीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमितभाई शाह ने प्राकृतिक वैभव की विरासत को पुनर्जीवित करते इस […]
